हिमाचल पंचायत चुनाव का तीसरा चरण आज
पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज 1137 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. वोट सुबह 8 से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे. उसके बाद 5 शाम बजे तक कोरोना संक्रमितों को मतदान करने का समय रखा गया है. पहले चरण में 1227 और दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई है.
![Third phase of Himachal Panchayat elections today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img9.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठेंगे बॉबी
शिमला के आईजीएमसी में छह साल से लंगर सेवा चला रहे सरबजीत सिंह बॉबी शिमला के रिज मैदान पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक धरने पर बैठेंगे. उनका आरोप है कि आईजीएमसी में लंगर हॉल के टेंडर में राजनीति हो रही है. सरबजीत सिंह लंगर सेवा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान पा चुके हैं.
![Bobby will sit on dharna under Atal Bihari Vajpayee's statue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img7.jpg)
एचआरटीसी को जल्द मिलेंगे 400 चालक
हिमाचल पथ परिवहन निगम को जल्द ही 400 चालक मिलेंगे. चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिमला की मंडलीय कार्यशाला तारादेवी में प्रतिभागियों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जा रहे हैं.
![HRTC will soon get 400 drivers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img8.jpg)
BJP अध्यक्ष नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं लखनऊ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान नड्डा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.
![Delhi HC may hear Tahir Hussain's bail plea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img4.jpg)
कृषि कानून को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट कमेटी की बैठक
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी ने बुधवार को अनौपचारिक बैठक की. मंगलवार को कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की बैठक 21 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी.
![Supreme court committee meeting today regarding agricultural law](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img1.jpg)
सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों की बैठक आज
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने तय किया कि वो गुरुवार को अन्य किसानों से बातचीत करने के बाद फैसला लेंगे. बता दें कि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि जब तक रास्ता नहीं निकलता है तब तक एक निश्चित समय के लिए तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हों.
![Supreme court committee meeting today regarding agricultural law](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10319586_img1.jpg)
ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली HC
आज दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की एक मामले में दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. ताहिर हुसैन के खिलाफ ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.
सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन आज
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, पर अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा हैं. आज यानी की 21 जनवरी को अभिनेता का जन्मदिन है. फैंस उनके बर्थडे की तैयारी में लगे हैं. सोशल मीडिया पर 'One day for SSR birthday' ट्रेंड कर रहा है.