रामपुर: शिमला जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश (Bike accident in Rampur) आया है. हादसा शिमला जिले के रामपुर में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं, टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल के शव गृह में रखवा दिया है.
पुलिस को दी शिकायत में मौके पर मौजूद प्रतयक्षदर्शी सेंकी गुप्ता ने बताया कि जब वह सफीद ढाका के पास अपनी कार से रामपुर जा (Road accident in Rampur) रहे थे, तभी एक टिप्पर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर एचपी 06 ए-7848 को टक्कर मार दी (Tipper and Bike accident in rampur) और मौके से फरार हो गया. मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना एचपी 95-8200 टिपर चालक के तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई. वहीं, पुलिस हादसे का शिकार हुई बाइक के मालिक से पूछताछ कर रही है. जानकारी अनुसार बाइक मालिक के परिचित युवक रात को इस बाइक को लेकर खनेरी जा रहे थे. तीनों मृतकों की आयु 24 से 28 वर्ष के बीच है. इस हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 304(ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
रामपुर बुशहर में टिप्पर की चपेट में आने से जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी, पुलिस द्वार उनकी पहचना कर ली गई है. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय राहुल सैनी (निवासी- ज्यूरी कोटला, तहशिल शिमला), 21 वर्षीय अनित नेगी (निवासी- तहसील निचार, जिला किन्नौर) और 28 वर्षीय विनोद कुमार (निवासी- गांव चौरा, तहसील निचार, जिला किन्नौर) के रूप में हुई है.
वहींं, मृतकों के परिजनों ने महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी मांग है कि चालक के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने एनएच पांच को भी कुछ समय के लिए जाम कर दिए.
ये भी पढ़ें: शिमला जिले में सड़क हादसे ने ली 2 लोगों की जान, शादी समारोह से लौट रहा था 'अभागा परिवार'