ETV Bharat / state

Theft in Shimla: शिमला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने लगाई सेंध, घर का ताला तोड़कर उड़ाए लाखों के गहने - शिमला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी

शिमला जिले में चोरी के मामले बढ़ते जा रहा हैं. शिमला पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामले में शिमला के हाउसिंग बोर्ड में अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़ कर गहने चुरा लिए गए. (Theft in Shimla) (Shimla Crime News)

Theft in Shimla
शिमला में चोरी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 12:06 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में शिमला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू में चोरी हुई है. अज्ञात चोर द्वारा एक घर का ताला तोड़ कर घर में रखे गहने चोरी कर लिए गए. पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी रानी ठाकुर ने पुलिस के पास चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़कर गहने चुरा लिए हैं. जिसमें सोने की एक अंगूठी और एक जोड़ी कान की बालियां चोरी की गई हैं. बता दें कि इससे पहले भी समरहिल में चोरी हुई थी. उस दौरान गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान से पीतल के बर्तन, 10 कांसे की थालियां और 10 हजार की नकदी चोरी हुई थी. शिमला पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए हैं. मामले की पुष्टि एएसपी शिमला सुनील नेगी ने की है.

सर्दियों में बढ़ती चोरी की वारदात: गौरतलब है कि हर साल सर्दियों में शिमला शहर में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. सर्दियों के समय में अक्सर लोग घर में ताला लगाकर अपने गांव की ओर चले जाते हैं या कहीं अन्य जगहों पर चले जाते हैं. इस दौरान पीछे से चोर घरों में हाथ साफ कर देते हैं. शिमला पुलिस हर साल इन चोरी की घटनाओं को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करती है, कि घरों से बाहर जाते हुए आसपास पड़ोस में बता कर जाएं, ताकि इन चोरी की इन वारदातों पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Mobile Theft Gang: धर्मशाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोर गिरफ्तार

शिमला: राजधानी शिमला में चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में शिमला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू में चोरी हुई है. अज्ञात चोर द्वारा एक घर का ताला तोड़ कर घर में रखे गहने चोरी कर लिए गए. पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी रानी ठाकुर ने पुलिस के पास चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़कर गहने चुरा लिए हैं. जिसमें सोने की एक अंगूठी और एक जोड़ी कान की बालियां चोरी की गई हैं. बता दें कि इससे पहले भी समरहिल में चोरी हुई थी. उस दौरान गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान से पीतल के बर्तन, 10 कांसे की थालियां और 10 हजार की नकदी चोरी हुई थी. शिमला पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए हैं. मामले की पुष्टि एएसपी शिमला सुनील नेगी ने की है.

सर्दियों में बढ़ती चोरी की वारदात: गौरतलब है कि हर साल सर्दियों में शिमला शहर में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. सर्दियों के समय में अक्सर लोग घर में ताला लगाकर अपने गांव की ओर चले जाते हैं या कहीं अन्य जगहों पर चले जाते हैं. इस दौरान पीछे से चोर घरों में हाथ साफ कर देते हैं. शिमला पुलिस हर साल इन चोरी की घटनाओं को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करती है, कि घरों से बाहर जाते हुए आसपास पड़ोस में बता कर जाएं, ताकि इन चोरी की इन वारदातों पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Mobile Theft Gang: धर्मशाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.