रामपुर: बीते दिनों श्रीखंड यात्रा पर गए जिला शिमला कुमारसैन के युवक को रामपुर प्रशासन द्वारा भेजी गई टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. जिसे रामपुर खनेरी अस्पताल पहुंचा दिया गया था, लेकिन युवक की पैर में चोट लगने के कारण उसे शिमला रेफर कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बीते दिनों रामपुर से होकर 6 युवकों का एक दल फांचा से होकर श्रीखंड यात्रा पर निकला था. यात्रा कर वापस लौट रहे युवकों के दल में से एक युवक का पैर फिसल गया जिस कारण युवक को गहरी चोटें पैर में आई थी. ऐसे में युवक का चलना मुश्किल हो गया था.
युवक को 48 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है
उसके बाद युवक को उसके 5 साथी वहीं छोड़ चुके थे जैसे ही इस बारे में प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुई कि उसे चलना मुश्किल हो रहा है. उसी के उपरांत एसडीएम रामपुर द्वारा 20 जवानों की टीम फांचा से होकर युवक को ढूंढने के लिए रवाना हो गई. सभी टीमों द्वारा युवक को 48 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है.
वहीं, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि फांचा से होकर कोई भी यात्री श्रीखंड का रुख न करे. उन्होंने बताया कि श्रीखंड यात्रा के लिए यहां से किसी भी प्रकार की प्रशासनिक तौर से अनुमति नहीं है और वहीं, इस बार जिला कुल्लू की ओर से भी श्रीखंड यात्रा के लिए यात्रा को बंद किया गया है.
20 जवानों की टीम का एसडीएम रामपुर ने जताया आभार
एसडीएम रामपुर ने युवक का रेस्क्यू करने वाली 20 जवानों की टीम का आभार व्यक्त किया है. एसडीएम रामपुर ने बताया कि जिन जवानों द्वारा युवक को 48 घंटे के कड़ी मशक्कत करने के बाद सुरक्षित पहुंचाया है वह बधाई के पात्र हैं. जिनमें आईटीबीपी के जवान, पुलिस, स्थानीय निवासी व अन्य मौजूद हैं.
उन्होंने चोरी-छिपे जाने वाले युवकों से अनुरोध किया है कि श्रीखंड की यात्रा न करें यदि कोई उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट