ठियोग: किसान को देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, लेकिन आज दिन रात पसीना बहाकर देश का पाल रहे किसान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. किसानों को आज कंपनियां लुभावने वायदे देकर ठग रही हैं जिससे किसान बेबस नजर आ रहा है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
ताजा मामला ठियोग (Theog) उपमंडल के फागु स्थित सरिवन का है जहां एक किसान को बीज कंपनी (Seed Company) की ठगी का शिकार होना पड़ा. जिसके चलते अब उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया. सरिवन के रहने वाले हेमराज कई सालों से सब्जियों को उगाने के काम करते आए हैं, लेकिन इस साल उनकी मेहनत पर पानी फिर गया.
100 ग्राम फूलगोभी के बीज में से केवल 10 ग्राम बीज ही अच्छा निकला
दरअसल किसान हेमराज ने सर्दियों में 100 ग्राम फूलगोभी (Cauliflower) का बीज लाया. जिसमें उनके साथ ठगी हुई. इस बीज को लाने के बाद ये नर्सरी में अच्छी तरह से जम गया और उन्होंने इसकी रोपाई खेत में कर दी और दिन रात दवाई और सिंचाई और स्प्रे की, लेकिन अब जब फसल काटने का समय आया तो देखा कि जो बीज उन्होंने लाया उस से 100 ग्राम फूलगोभी के बीज में से केवल 10 ग्राम बीज ही अच्छा निकला.
बाकी में फूल ही नहीं आ रहे केवल हरी पत्तियां ही हैं और जिसमें फूल आ रहे हैं वो पहले से ही पीले, काले और हरे रंग के हैं जो खराब और बेकार हैं जिसे मंडी नहीं भेजा जा सकता.
पूरा परिवार दिन रात सुबह से शाम तक मेहनत करता रहा
किसान हेमराज का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत कर अपनी फूलगोभी (Cauliflower) की फसल को तैयार करने के लिए पूरा परिवार दिन रात सुबह से शाम तक मेहनत करता रहा, लेकिन अब जब फसल काटने का समय आया तो सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
साल भर की कमाई नष्ट हो गई
उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है और अब उनके साल भर की कमाई नष्ट हो गई है. घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. तीन चार महीने लगातार मेहनत की और जो कुछ अपने पास था वो खाद, दवाई में लगा दिया और अपनी मेहनत भी इसी में लगा दी और अब उन्हें कुछ नहीं मिल पा रहा.
हेमराज ने प्रशासन और बीज कंपनी (Seed Company) से मांग की है कि कंपनी अपने किसी कर्मचारी को मौके पर भेज कर इसका मुआयना करे और उन्हें जो नुकसान हुआ है और जो उनकी साल भर की कमाई जो उन्हें नहीं मिल पाई है कंपनी इसकी भरपाई करे अन्यथा वे इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और मुकदमा दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें- Father's Day 2021: पिता की 'विरासत' को कुछ ऐसे संभाल रहे हैं जेपी नड्डा के बेटे