शिमला: 108 कंपनी और कंपनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर बढ़ रही लड़ाई में एक नया मोड़ आया है. कम्पनी के टेंडर को रद्द कर नया टेंडर करने के लिए 15-01-2021 को अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है.
108 कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष ने कहा
108 कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि कम्पनी के टेंडर को रद्द कर नया टेंडर करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है. इसके लिए कर्मचारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी कर्मचारियों से कोई बात नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि कंपनी कर्मचारियों को बार-बार धोखा दे रही है.
झूठे दस्तावेज पेश कर रही कंपनी
कंपनी 15 हजार मासिक वेतन नहीं दे रही है और कर्मचारियों को 13 हजार वेतन देकर सरकार को 15 हजार रूपये के झूठे दस्तावेज तैयार किये जा रहें है. सरकार ने कंपनी को कर्मचारियों का पिछले वेतन का एरियर दे दिया है जो उच्च न्यायालय द्वारा बढ़ाया गया था. लेकिन अभी तक कंपनी ने कर्मचारियों को नहीं दिया. साथ ही कंपनी कर्मचारियों को बार-बार नोटिस दे रही है और कर्मचारियों को मानसिक,शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है.
पूरा हिसाब करे कंपनी
उन्होंने कहा कि सरकार इस कंपनी को हिमाचल से बाहर तब तक न जाने दे जब तक कंपनी कर्मचारियों का पिछला पूरा हिसाब नहीं कर देती. कंपनी कर्मचारियों को पूरी तरह तंग कर रही है ताकि कर्मचारी नौकरी छोड़ दें और कंपनी को कर्मचारियों को कुछ न देना पड़े.
ये भी पढ़ें: एचआरटीसी के कर्मियों को जल्द मिलेगी नई वर्दी, निरीक्षण के लिए मैसूर गई थी टीम