किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बर्फबारी के बाद किन्नौर में इन दिनों तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है. किन्नौर का तापमान इन दिनों -8 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है.
वहीं, जिला में अबतक लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पारा शून्य से भी नीचे लुढ़कने के कारण पाइप लाइन जम गई है. पानी न मिलने के कारण लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है.
वहीं, पिछले पांच दिनों से अभी तक पानी की समस्याएं नहीं सुलझ रही है. पानी की पाइपलाइनें भी टूटी हुई हैं, जिन्हें ठीक करना आईपीएच विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है . बता दें कि किन्नौर में अभी भी दो से चार फीट तक बर्फ जमी हुई है. ऐसे में ठंड के कारण इन दिनों लोग दिन को भी आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कई सड़कों पर अभी तक बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है. कई स्थानों पर अभी भी ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. शुक्रवार को भी टिंकू नाला में ग्लेशियर गिरने से एनएच-5 बाधित हो गया था. ऐसे में किन्नौर के लोगों को बर्फबारी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद बिजली बहाल करने में जुटा विभाग, कई जगह लोगों को मिली राहत