ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट, एक हफ्ते तक मौसम रहेगा साफ

प्रदेश में आगामी आठ दिनों तक बारिश की संभावना कम है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, पहाड़ों पर जरूर बर्फबारी हो सकती है. वही, रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन केवल ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई है.

weather
weather
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 12:32 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को भी बर्फबारी हुई है.

हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दो डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी आठ दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना कम है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, पहाड़ों पर जरूर बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन केवल ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई है. रविवार को शिमला सहित कई स्थानों पर दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही. लाहौल स्पिति में हुई बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. इस सड़क पर दारचा, जिंगजिंगबार, पतसेऊ, बारालाचा, भरतपुर सिटी, तांगलांग ला और लाचुंग ला में रविवार रात को भी बर्फबारी हुई. सोमवार सुबह भी प्रदेश के अधिकतर भागों में सुबह बादल जरूर छाए हुए थे लेकिन अब मौसम साफ बना हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा और इस दौरान ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी होने की सम्भावना है जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.

ये रहा न्यूनतम तापमान

रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान रहा और 10.2 सुंदरनगर, 9.8, भुंतर, 8.8, कल्पा, 3.2 धर्मशाला, 10.8, 21.8 ऊना, 11.0, नाहन, 14.3, 27.2 केलंग, -0.9, सोलन, 8.8 न्यूनतम तापमान रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन, यूपी-हरियाणा भी इसी राह पर

शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को भी बर्फबारी हुई है.

हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दो डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी आठ दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना कम है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, पहाड़ों पर जरूर बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन केवल ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई है. रविवार को शिमला सहित कई स्थानों पर दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही. लाहौल स्पिति में हुई बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. इस सड़क पर दारचा, जिंगजिंगबार, पतसेऊ, बारालाचा, भरतपुर सिटी, तांगलांग ला और लाचुंग ला में रविवार रात को भी बर्फबारी हुई. सोमवार सुबह भी प्रदेश के अधिकतर भागों में सुबह बादल जरूर छाए हुए थे लेकिन अब मौसम साफ बना हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा और इस दौरान ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी होने की सम्भावना है जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.

ये रहा न्यूनतम तापमान

रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान रहा और 10.2 सुंदरनगर, 9.8, भुंतर, 8.8, कल्पा, 3.2 धर्मशाला, 10.8, 21.8 ऊना, 11.0, नाहन, 14.3, 27.2 केलंग, -0.9, सोलन, 8.8 न्यूनतम तापमान रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन, यूपी-हरियाणा भी इसी राह पर

Last Updated : Nov 2, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.