ETV Bharat / state

'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम की निगरानी करेगी टीम, शिक्षा निदेशालय ने किया गठन - 'Har Ghar Pathshala' program

प्रदेश सरकार की ओर से 'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से 6 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है. शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित की गई इस विशेष टीम में तीन अधिकारी चार-चार जिलों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा दो अधिकारियों को संपूर्ण देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है.

shimla
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:17 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक के लिए बंद रखा गया है. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से 6 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है. यह टीम विशेष तौर पर इस कार्यक्रम की निगरानी करेगी.

6 सदस्यों की विशेष टीम गठित

शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित की गई इस विशेष टीम में तीन अधिकारी चार-चार जिलों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा दो अधिकारियों को संपूर्ण देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही एक अधिकारी डिजिटल शिक्षण सामग्री सभी जिलों तक पहुंचाने की निगरानी करेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से हर घर पाठशाला के सफल संचालन के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है. विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाने के लिए यह कमेटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

इनपर भी है जिम्मेदारी

इसके अलावा अतिरिक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान को नौवीं से 12वीं और प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक हितेश आजाद को पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. कोरोना संकट के इस दौर में विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा सुलभ व सहज तरीके से पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में शिक्षा विभाग निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों तक सुरक्षा पहुंचाने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

शिमलाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक के लिए बंद रखा गया है. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 'हर घर पाठशाला' कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से 6 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है. यह टीम विशेष तौर पर इस कार्यक्रम की निगरानी करेगी.

6 सदस्यों की विशेष टीम गठित

शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित की गई इस विशेष टीम में तीन अधिकारी चार-चार जिलों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा दो अधिकारियों को संपूर्ण देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही एक अधिकारी डिजिटल शिक्षण सामग्री सभी जिलों तक पहुंचाने की निगरानी करेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से हर घर पाठशाला के सफल संचालन के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है. विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाने के लिए यह कमेटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

इनपर भी है जिम्मेदारी

इसके अलावा अतिरिक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान को नौवीं से 12वीं और प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक हितेश आजाद को पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. कोरोना संकट के इस दौर में विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा सुलभ व सहज तरीके से पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में शिक्षा विभाग निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों तक सुरक्षा पहुंचाने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.