शिमलाः महाशिवरात्रि पर राम मंदिर में शिमला शहर के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार पुरुष बताया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया देने लगे.
मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप' हैः संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप' है. इस पर शुक्रवार को मीडिया ने जब इस बयान को लेकर सवाल किया, तो सुरेश भारद्वाज अपने बयान पर अड़िग नजर आए.
![AAP leader Sanjay Singh's tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10980938_image.png)
संजय सिंह पर भारद्वाज का पलटवार
भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि आप तो स्वयं पाप है. ऐसे में संजय सिंह क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को बयान के संदर्भ को समझना चाहिए. भारद्वाज ने कहा कि वे अपने बयान पर पूरी तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन काम किया. लॉकडाउन में भी सभी को भोजन मिला. उन्हीं के कारण विकासशील देशों की तुलना में भारत में मृत्यु दर कम है और संक्रमण कम रहा है.
भारद्वाज ने कहा कि लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर समर्थन किया. कोरोना महामारी के दौरान जिस तरीके से पीएम मोदी ने इस बीमारी से निपटा है. उसके चलते दुनिया में उन्हें विश्व नेता के रूप में देखा जा रहा है.
अपने बयान पर अड़िग भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पीएम को शिव जी का वरदान प्राप्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से नहीं की, बल्कि उन्हें महापुरुष और अवतार बताया. इस दुनिया में शिव जी के अवतार पुरुष के रूप में नरेंद्र मोदी अवतरित हुए हैं. भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने जो कहा, उसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है. जब पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीद नजर नहीं आ रही थी, उस समय नरेंद्र मोदी के सशक्त नतृत्व में हमारा देश दो वैक्सीन लेकर सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज