ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त विशेष शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया, अब जानें कितना मिलेगा वेतन - Sukhu government increased SMC teachers honorarium

सुक्खू सरकार ने एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया है. अब प्राइमरी एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 8,910 रुपये से बढ़ाकर 14,095 रुपये और वरिष्ठ माध्यमिक एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 14,500 रुपये से बढ़ाकर 17,936 रुपये किया गया है. (Sukhu government increased Samagra Shiksha special teachers honorarium) (Samagra Shiksha special teachers honorarium).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 8:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त विशेष शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया है. सरकार ने इस बारे में शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं. शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर से देय होगा. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा सीएम सुक्खू के निर्देश पर समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त विशेष शिक्षकों (एसएमसी/आउटसोर्स) की लंबित मांग को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई है.

उन्होंने कहा समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रारंभिक स्तर पर नियुक्त विशेष शिक्षकों के मानदेय को 8,910 रुपये से बढ़ाकर 14,095 रुपये और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर विशेष शिक्षकों का मानदेय 14,500 रुपये से बढ़ा कर 17,936 रुपये किया गया है. इन विशेष शिक्षकों को यह लाभ एक अक्टूबर 2023 से प्रदान किया जाएगा.

इन शिक्षकों को मेडिकल लीव भी मिलेगी: प्रवक्ता ने कहा इसके अतिरिक्त एसएमसी के अंतर्गत नियुक्त विशेष शिक्षकों को चिकित्सा अवकाश का भी प्रावधान किया गया है. इन विशेष शिक्षकों को वर्ष में छह दिन का चिकित्सा अवकाश प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसएफक्यू) के तहत कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर्ज का वेतन बढ़ाकर 22 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार विशेष शिक्षकों की मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है और उन्हें वेतन वृद्धि प्रदान कर अपना वादा पूरा किया है. उल्लेखनीय है सरकार ने कंप्यूटर और एसएमसी शिक्षकों के वेतन में भी हाल ही में बढ़ोतरी की है. इन शिक्षकों का वेतन प्रति माह दो हजार रुपए बढ़ाया गया है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर संवेदनशील रही है और इनको पूरा करने के लिए कदम उठा रही है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त विशेष शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया है. सरकार ने इस बारे में शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं. शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर से देय होगा. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा सीएम सुक्खू के निर्देश पर समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त विशेष शिक्षकों (एसएमसी/आउटसोर्स) की लंबित मांग को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई है.

उन्होंने कहा समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रारंभिक स्तर पर नियुक्त विशेष शिक्षकों के मानदेय को 8,910 रुपये से बढ़ाकर 14,095 रुपये और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर विशेष शिक्षकों का मानदेय 14,500 रुपये से बढ़ा कर 17,936 रुपये किया गया है. इन विशेष शिक्षकों को यह लाभ एक अक्टूबर 2023 से प्रदान किया जाएगा.

इन शिक्षकों को मेडिकल लीव भी मिलेगी: प्रवक्ता ने कहा इसके अतिरिक्त एसएमसी के अंतर्गत नियुक्त विशेष शिक्षकों को चिकित्सा अवकाश का भी प्रावधान किया गया है. इन विशेष शिक्षकों को वर्ष में छह दिन का चिकित्सा अवकाश प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसएफक्यू) के तहत कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर्ज का वेतन बढ़ाकर 22 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार विशेष शिक्षकों की मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है और उन्हें वेतन वृद्धि प्रदान कर अपना वादा पूरा किया है. उल्लेखनीय है सरकार ने कंप्यूटर और एसएमसी शिक्षकों के वेतन में भी हाल ही में बढ़ोतरी की है. इन शिक्षकों का वेतन प्रति माह दो हजार रुपए बढ़ाया गया है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर संवेदनशील रही है और इनको पूरा करने के लिए कदम उठा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.