ETV Bharat / state

ठियोग के अच्युत कश्यप को एमबीबीएस में मिला दाखिला, NEET की परीक्षा में हासिल किया था 216वां रैंक - Theog news

शहर के अच्युत कश्यप ने पहले प्रयास में ही नीट परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढ़ाया है. अच्युत के नीट परीक्षा में चयन पर परिवार के सदस्यों, स्कूल के शिक्षकों, मित्रों व शहरवासियों ने खुशी जाहिर की है. अच्युत कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स व माता पिता को दिया है.

अच्युत कश्यप
अच्युत कश्यप
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:52 PM IST

ठियोग/शिमला: ठयोग शहर के अच्युत कश्यप ने पहले प्रयास में ही नीट परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढ़ाया है. अच्युत ने इस साल 12वीं क्लास के साइंस संकाय में 87% अंक लेकर परीक्षा उतीर्ण की है. अच्युत ने नीट परीक्षा में 549 अंक हासिल कर 216वां रैंक प्राप्त किया है.

सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया

अच्युत के नीट परीक्षा में चयन पर परिवार के सदस्यों, स्कूल के शिक्षकों, मित्रों व शहरवासियों ने खुशी जाहिर की है. अच्युत कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स व माता पिता को दिया है. अच्युत ने ठियोग स्थ्ति एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है.

स्कूल के चेयरपर्सन ने दी बधाई

स्कूल के चेयरपर्सन सतविंदर सिंह ने कहा कि अच्युत बहुत ही मेहनती, कुशल, संस्कारी व लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने वाला होनहार छात्र है. उसका एमबीबीएस में चयन होने से स्कूल के सभी शिक्षक, अभिभावक व छात्र बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें: प्रोफेसर जेएन शर्मा की अमेरिका में सराहना, देशभर में 14वें स्थान पर वैज्ञानिकों की सूची में नाम

ठियोग/शिमला: ठयोग शहर के अच्युत कश्यप ने पहले प्रयास में ही नीट परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढ़ाया है. अच्युत ने इस साल 12वीं क्लास के साइंस संकाय में 87% अंक लेकर परीक्षा उतीर्ण की है. अच्युत ने नीट परीक्षा में 549 अंक हासिल कर 216वां रैंक प्राप्त किया है.

सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया

अच्युत के नीट परीक्षा में चयन पर परिवार के सदस्यों, स्कूल के शिक्षकों, मित्रों व शहरवासियों ने खुशी जाहिर की है. अच्युत कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स व माता पिता को दिया है. अच्युत ने ठियोग स्थ्ति एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है.

स्कूल के चेयरपर्सन ने दी बधाई

स्कूल के चेयरपर्सन सतविंदर सिंह ने कहा कि अच्युत बहुत ही मेहनती, कुशल, संस्कारी व लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने वाला होनहार छात्र है. उसका एमबीबीएस में चयन होने से स्कूल के सभी शिक्षक, अभिभावक व छात्र बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें: प्रोफेसर जेएन शर्मा की अमेरिका में सराहना, देशभर में 14वें स्थान पर वैज्ञानिकों की सूची में नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.