ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

corona cases in himachal
हिमाचल में कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 7, 2021, 11:02 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

जयराम ठाकुर ने ऑक्सीजन उत्पादकों को राज्य में ऑक्सीजन के अधिकतम उत्पादन के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लीकेज पर भी ध्यान देने को कहा ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 15 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया है. राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया है.

ज्य में ऑक्सीजन का उत्पादन सरप्लस है लेकिन ऑक्सीजन के परिवहन के लिए हमें सिलेंडरों की आवश्यकता है. इसके लिए केंद्र से डी-टाइप के 5000 और बी-टाइप के 3000 सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है. यह बात मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादकों को संबोधित करते हुए कही.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1200 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 500 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

medical facility in himachal
फोटो.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 वर्ष के 9,269 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 4656 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,888 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10,862 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,26,275 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 41,546 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,77,568 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,00,045 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal.
फोटो.

2,363 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

शुक्रवार को हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक 56 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4,190 नए मामले सामने आए हैं. 4,190 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 906 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 2,363 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,780 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 91 हजार 573 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal
फोटो.

कुल 16,05,31 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,05,831 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,70,211 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,714 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन करें सुनिश्चित, CM ने उत्पादकों से बात कर दिया पूरे सहयोग का आश्वासन

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

जयराम ठाकुर ने ऑक्सीजन उत्पादकों को राज्य में ऑक्सीजन के अधिकतम उत्पादन के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लीकेज पर भी ध्यान देने को कहा ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 15 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया है. राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया है.

ज्य में ऑक्सीजन का उत्पादन सरप्लस है लेकिन ऑक्सीजन के परिवहन के लिए हमें सिलेंडरों की आवश्यकता है. इसके लिए केंद्र से डी-टाइप के 5000 और बी-टाइप के 3000 सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है. यह बात मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादकों को संबोधित करते हुए कही.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1200 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 500 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

medical facility in himachal
फोटो.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 वर्ष के 9,269 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 4656 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,888 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10,862 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,26,275 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 41,546 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,77,568 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,00,045 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal.
फोटो.

2,363 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

शुक्रवार को हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक 56 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4,190 नए मामले सामने आए हैं. 4,190 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 906 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 2,363 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,780 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 91 हजार 573 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal
फोटो.

कुल 16,05,31 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,05,831 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,70,211 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,714 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन करें सुनिश्चित, CM ने उत्पादकों से बात कर दिया पूरे सहयोग का आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.