ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी - कोरोना से संक्रमित

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

corona cases in himachal
हिमाचल में कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:36 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 1,07,620 खुराक प्राप्त

एनएचएम के निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, उनके टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1804 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

medical facility in himachal
फोटो.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 वर्ष के 5044 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1669 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2076 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 5526 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,52,507 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 58,962 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,88,662 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,34,573 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal.
फोटो.

2,187 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

4,977 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 736 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 2,187 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,055 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 2 हजार 499 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 28 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal
फोटो.

कुल 16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,27,372 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6,183 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त

प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 1,07,620 खुराक प्राप्त

एनएचएम के निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, उनके टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1804 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

medical facility in himachal
फोटो.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 वर्ष के 5044 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1669 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2076 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 5526 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,52,507 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 58,962 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,88,662 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,34,573 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal.
फोटो.

2,187 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

4,977 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 736 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 2,187 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,055 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 2 हजार 499 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 28 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal
फोटो.

कुल 16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,27,372 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6,183 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त

प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.