शिमलाः राजधानी के माल रोड पर 500 साल पुराना एक ऐतिहासक शिव मंदिर स्थित है. मान्यता के अनुसार मंदिर में शिव लिंग स्वयम्भू यानी खुद जमीन में प्रकट हुआ था. ऐतिहासिक शिव मंदिर में हर साल शिवरात्रि के अवसर पर तीनों पहर विशेष पूजा अर्चना होती है. सैकड़ों लोग सुबह 7 बजे से लंबी कतारों में लग कर शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं.
ऐसे स्थापित हुआ था मंदिर
माना जाता है कि यह शिवलिंग पहले खुले में हुआ करता था, लेकिन एक भक्त मदन गिरी ने संबत 1842 में मन्दिर का निर्माण करवाया, तब से समय-समय पर मंदिर का नवीनीकरण होता रहा है. मान्यता के अनुसार जो भी इस मंदिर में सच्ची श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है उसकी हर मुराद पूरी होती है.
शिमला में पहली बार होगा शिव विवाह