रामपुर: विधानसभा रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी क्षेत्र की जनता की लंबे समय से लंबित पड़ी टिक्कर-खमाड़ी सड़क की मांग को प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकार ने 52 किमी दूरी वाली टिक्कर-खमाड़ी सड़क को जिला मुख्य सड़क की श्रेणी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
ननखड़ी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है. ननखड़ी तहसील की जहां 17 पंचायतों में से लगभग 10 पंचायतें लाभान्वित होंगी. वहीं, समूचे क्षेत्र की जनता को सेब बहुल इलाका होने के चलते आने वाले समय में सेब को मंडी तक सुरक्षित एवं आसानी से ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस सड़क को मेजर डिस्ट्रिक रोड इन दी स्टेट (MDR) के अधीन कर दिया गया है और शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर काफी समय से ननखड़ी वासियों की लंबित पड़ी मांग को अंतिम रूप देकर इसका कार्य पूर्ण होगा. जिसमें सबसे पहले सड़क को चौड़ा करके पक्का करने का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जनवरी में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, सामान्य से 46 फीसदी अधिक हुई बारिश