ETV Bharat / state

रामपुर की ननखड़ी क्षेत्र की जनता को प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, 10 पंचायतों को मिलेगा लाभ - demand for Tikkar-Khamari road

ननखड़ी तहसील की जहां 17 पंचायतों में से लगभग 10 पंचायतें लाभान्वित होंगी. वहीं, समूचे क्षेत्र की जनता को सेब बहुल इलाका होने के चलते आने वाले समय में सेब को मंडी तक सुरक्षित एवं आसानी से ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस सड़क को मेजर डिस्ट्रिक रोड इन दी स्टेट (MDR) के अधीन कर दिया गया है और शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर काफी समय से ननखड़ी वासियों की लंबित पड़ी मांग को अंतिम रूप देकर इसका कार्य पूर्ण होगा.

Tikkar-Khamari road news, टिक्कर-खमाड़ी सड़क की न्यूज
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:18 PM IST

रामपुर: विधानसभा रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी क्षेत्र की जनता की लंबे समय से लंबित पड़ी टिक्कर-खमाड़ी सड़क की मांग को प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकार ने 52 किमी दूरी वाली टिक्कर-खमाड़ी सड़क को जिला मुख्य सड़क की श्रेणी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

ननखड़ी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है. ननखड़ी तहसील की जहां 17 पंचायतों में से लगभग 10 पंचायतें लाभान्वित होंगी. वहीं, समूचे क्षेत्र की जनता को सेब बहुल इलाका होने के चलते आने वाले समय में सेब को मंडी तक सुरक्षित एवं आसानी से ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

वीडियो.

इस सड़क को मेजर डिस्ट्रिक रोड इन दी स्टेट (MDR) के अधीन कर दिया गया है और शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर काफी समय से ननखड़ी वासियों की लंबित पड़ी मांग को अंतिम रूप देकर इसका कार्य पूर्ण होगा. जिसमें सबसे पहले सड़क को चौड़ा करके पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जनवरी में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, सामान्य से 46 फीसदी अधिक हुई बारिश

रामपुर: विधानसभा रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी क्षेत्र की जनता की लंबे समय से लंबित पड़ी टिक्कर-खमाड़ी सड़क की मांग को प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकार ने 52 किमी दूरी वाली टिक्कर-खमाड़ी सड़क को जिला मुख्य सड़क की श्रेणी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

ननखड़ी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है. ननखड़ी तहसील की जहां 17 पंचायतों में से लगभग 10 पंचायतें लाभान्वित होंगी. वहीं, समूचे क्षेत्र की जनता को सेब बहुल इलाका होने के चलते आने वाले समय में सेब को मंडी तक सुरक्षित एवं आसानी से ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

वीडियो.

इस सड़क को मेजर डिस्ट्रिक रोड इन दी स्टेट (MDR) के अधीन कर दिया गया है और शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर काफी समय से ननखड़ी वासियों की लंबित पड़ी मांग को अंतिम रूप देकर इसका कार्य पूर्ण होगा. जिसमें सबसे पहले सड़क को चौड़ा करके पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जनवरी में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, सामान्य से 46 फीसदी अधिक हुई बारिश

Intro:रामपुर Body:रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी क्षेत्र की जनता की लंबे समय से लंबित पड़ी टिक्कर -खमाड़ी सड़क की मांग को प्रदेश की ठाकुर जयराम के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 52किमी दूरी वाली टिक्कर-खमाड़ी सड़क को ज़िला मुख्य सड़क की श्रेणी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर ननखड़ी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है!जिससे समूचे ननखड़ी क्षेत्र के लोग फुले नहीं समां रहें है!इस सड़क से ननखड़ी तहसील की जहाँ 17पंचायतों में से लगभग 10 पंचायते लाभान्वित होगी!वही समूचे क्षेत्र की जनता को सेब बहुल इलाका होने के चलते आने वाले समय में सेब को मंडी तक सुरक्षित एवं आसानी से ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस सड़क को मेजर डिस्ट्रिक रोड इन दी स्टेट( MDR)के अधीन कर दिया गया है और शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर काफ़ी समय से ननखड़ी वासियों की लंबित पड़ी मांग को अंतिम रूप देकर इसका कार्य पूर्ण होगा!जिसमें सबसे पहले सड़क को चौड़ा करके पक्का करने का कार्य किया जाएगा!

इस सड़क को जिला मुख्य सड़क में शामिल करने के लिए ननखड़ी एवं रामपुर वासियों की तरफ से विशेष रूप से प्रदेश के माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय ठाकुर जयराम जी का,पूर्व में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहें पी एस धरैक ,पूर्व मंडलाध्यक्ष , शशि भूषण श्याम ,ननखड़ी विकास खंड पंचायत समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ,वर्तमान मंडलाध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ,लायकराम खून्द
और कुलबीर खून्द जी, लाल चन्द, शेरसिंह खूंद, शिव शर्मा, प्रेम वर्मा, जिला महासु के संयोजक पिंकू खूंद कर्म सिंह ठाकुर, सन्तोष मैहता,मोहनलाल आजाद
कर्म चन्द चौहान, टेक चन्द राजटा जगदीश महेता, राजेश मैहता, सरोजिनी मैहता, शमशोर ठाकुर, राजेन्द्र चौहान, रनू खून्द, मनोज ठाकुर, योग राज चौहान भाजपा मण्डल रामपुर में पदाधिकारियों एवं सदस्यों का,रामपुर भाजपा मण्डल के पूर्व में रहें सभी प्रत्याशी,पदाधिकारियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है।

बाइट ः स्थानीय निवासी पीकु खुद। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.