ETV Bharat / state

टाइलें लगाने में धांधली को लेकर जनता में रोष, नगर परिषद ने दिए जांच के आदेश - Ward no 3 councilor

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था, उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया. इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.

टाइलें लगाने में धांधली को लेकर जनता में रोष
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 2:24 PM IST

शिमला: ठियोग नगर निगम की देख रेख में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. मामला ठियोग नगर परिषद के वार्ड नं 3 का है, जहां एक ठेकेदार ने करीब 120 मीटर रास्ते की सीढ़ियों में साढ़े 7 लाख रुपये खर्च कर दिए. हैरानी की बात ये है कि नगर परिषद ने इसे पैसे भी दे दिए जबकि अभी भी ये काम पूरा नहीं हुआ है. यहां तक कि इस रास्ते में लगी टाइलें अब उखड़ने भी लग गई हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था, उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया. इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.

वीडियो

वार्ड नं 3 की पार्षद और पूर्व में नगर परिषद की अध्यक्ष रही शांता शर्मा ने कहा कि ये टाइलें यहां पर आसपास में बन रही इमारतों के समान को ले जाते समय टूट गयी और उन्हें इस बारे में कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़े: हिमाचल में खराब मौसम बना बाधा, गग्गल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द

वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार ने कोताही बरती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा और नगर परिषद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर इसका पूरा निरीक्षण कर जल्द ही कार्रवाई करेगा.

बता दें कि पिछले 5 सालों में नगर परिषद ने इस मार्ग के लिए 8 लाख 78 हजार की राशि खर्च की है लेकिन लोग इस कार्य पर सवाल उठाकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहे हैं.

शिमला: ठियोग नगर निगम की देख रेख में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. मामला ठियोग नगर परिषद के वार्ड नं 3 का है, जहां एक ठेकेदार ने करीब 120 मीटर रास्ते की सीढ़ियों में साढ़े 7 लाख रुपये खर्च कर दिए. हैरानी की बात ये है कि नगर परिषद ने इसे पैसे भी दे दिए जबकि अभी भी ये काम पूरा नहीं हुआ है. यहां तक कि इस रास्ते में लगी टाइलें अब उखड़ने भी लग गई हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था, उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया. इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.

वीडियो

वार्ड नं 3 की पार्षद और पूर्व में नगर परिषद की अध्यक्ष रही शांता शर्मा ने कहा कि ये टाइलें यहां पर आसपास में बन रही इमारतों के समान को ले जाते समय टूट गयी और उन्हें इस बारे में कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़े: हिमाचल में खराब मौसम बना बाधा, गग्गल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द

वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार ने कोताही बरती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा और नगर परिषद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर इसका पूरा निरीक्षण कर जल्द ही कार्रवाई करेगा.

बता दें कि पिछले 5 सालों में नगर परिषद ने इस मार्ग के लिए 8 लाख 78 हजार की राशि खर्च की है लेकिन लोग इस कार्य पर सवाल उठाकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहे हैं.

Intro:नगर परिषद ठियोग का कारनामा 120 मीटर सीढ़ियों पर टाइलें लगाने पर नगर निगम ने खर्च किये जनता के साढे 7 लाख।छह माह में ही उखड़ गई टाइलें।काम अभी भी अधूरा। नगर परिषद ने ठेकेदार को दे दिए पूरे पैसे।मामला उछलता देख नगर परिषद ने दिए जांच के आदेश।Body:
ठियोग में नगर निगम की देखरेख ने एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान हैं।जी हाँ ये मामला ठियोग नगर परिषद के वार्ड नं 3 का है जंहा एक ठेकेदार ने करीब 120 मीटर रास्ते की सीढ़ियों में साढ़े 7 लाख रुपये खर्च कर दिए ये रास्ता बस स्टैंड से धनोत मार्ग का है और हैरानी की बात ये है कि नगर परिषद ने इसे पैसे भी दे दिए जबकि अभी भी ये काम पूरा नहीं हुआ है ओर इस रास्ते मे लगी टाइले अब उखड़ने लग गई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया।इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है।और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

बाईट,,, सुशील कुमार
स्थानीय निवासी


जब हमने इसकी पड़ताल की तो हमें इस रास्ते मे टाइले तो लगी मिली लेकिन टाइल के ऊपर टाइल लगी हुई मिली इस रास्ते मे टाइले भी दो तीन किस्म की लगी हुई मिली जो अब धीरे धीरे उखड़ रही है।इस मामले में हमने वार्ड नं 3 की पार्षद और पूर्व में नगर परिषद की अध्यक्ष रही शांता शर्मा से जानने की कोशिश की इनका कहना है कि ये टाइले यंहा पर आसपास में बन रही इमारतों के समान को ले जाते समय टूट गयी और इन्हें इस बारे में कोई पता नही चला।हैरानी तो ये है जी उन्हें अपने वार्ड में चल रहे काम के बारे में ये भी पता नही की कितने का ठेका इस काम के लिए हुआ है।लेकिन उन्होंने इसे दुरुस्त करने के लिए जरूर कहा।

बाईट,,, शांता शर्मा
पार्षद और पूर्व अध्यक्ष

वन्ही इस मामले को लेकर हमने नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल कुमार से मोके पर बातचीत की उन्होंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार ने कोताही बरती है।और इस पर जो भी करवाई नियमों के तहत होगी वो की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा और नगर परिषद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर इसका पूरा निरीक्षण कर जल्द ही कार्रवाई करेगा।

बाईट,,, अनिल कुमार
उपाध्यक्ष नगर परिषद Conclusion:आपको बता दे कि की पिछले 5 सालों में नगर परिषद ने इस मार्ग के लिये 8 लाख 78 हजार की राशि के खर्च कर दी है लेकिन लोगों ने इस कार्य पर अब सवाल उठाकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा दिए है।बहरहाल इस मामले में जल्द ही निगम बड़ी करवाई कर अपनी साख बचाने की जुगत में जुट गया है।

Etv भारत के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.