ETV Bharat / state

शिमला में अभी एक साथ ही चुकाना होगा पानी का बिल, SJPNL के पास मीटर की कमी

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:53 PM IST

शिमला वासियों को अभी भी हर महीने पानी के बिल नहीं मिलेंगे. शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं, लेकिन जल निगम को 19 हजार पानी के मीटर ही मिल पाए हैं. शिमला शहर में जल निगम अभी एक साथ 8 महीने का बिल दे रहा है. इससे लोगों को बिल देने में मुश्किल हो रही है.

Shimla residents will have to pay water bill at once
शिमलावासियों को एक साथ ही चुकाना होगा पानी का बिल, SJPNL नहीं ढ़ूंढ पा रहा पानी के 12 हजार मीटर

शिमलाः शिमला वासियों को अभी भी हर महीने पानी के बिल नहीं मिलेंगे. शिमला में जल वितरण का काम देख रही जल निगम को शहर में पानी के मीटर न मिलने से यह योजना लटक गई है. शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं, लेकिन जल निगम को 19 हजार पानी के मीटर ही मिल पाए हैं.

ऐसे में जल निगम को हर माह बिल देने में मुश्किलें आ रही हैं. अब जल निगम ने मीटर की जांच के लिए कर्मी फील्ड में उतार दिए हैं. 31 जनवरी तक हर वार्ड अभियंता से रिपोर्ट देने को भी कहा गया है. नए मीटर लगाने के बाद ही निगम हर माह पानी के बिल लोगों को दे पाएगा.

19 हजार मीटर पर ही हो पाई है बिलिंग

जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण ने बताया कि शहर में लोगों को हर माह पानी के बिल दिए जाने थे. अभी 19 हजार पानी के मीटर पर ही बिलिंग हो पाई है. अन्य मीटर नहीं मिल पाए हैं. जहां मीटर नहीं हैं, उन लोगों को एवरेज बिल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को जल्द हर माह बिल दिए मिलें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों की सहूलियत के लिए शिकायत निवारण सेल बनाया जाएगा, जहां लोगों की शिकायतों का समय पर निवारण किया जाएगा.

वीडियो

जल निगम की मुश्किलें बढ़ी

शिमला शहर में जल निगम अभी एक साथ 8 महीने का बिल दे रहा है. इससे लोगों को बिल देने में मुश्किल हो रही है. जल निगम ने नए साल पर लोगों को हर माह पानी के बिल देने की योजना बनाई थी. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी जल निगम को हर माह पानी के बिल देने को लेकर निर्देश दिए हैं, लेकिन पानी के मीटर न मिलने से जल निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः शिमला डेंटल कॉलेज में क्वालिटी ट्रीटमेंट जोर, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

शिमलाः शिमला वासियों को अभी भी हर महीने पानी के बिल नहीं मिलेंगे. शिमला में जल वितरण का काम देख रही जल निगम को शहर में पानी के मीटर न मिलने से यह योजना लटक गई है. शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं, लेकिन जल निगम को 19 हजार पानी के मीटर ही मिल पाए हैं.

ऐसे में जल निगम को हर माह बिल देने में मुश्किलें आ रही हैं. अब जल निगम ने मीटर की जांच के लिए कर्मी फील्ड में उतार दिए हैं. 31 जनवरी तक हर वार्ड अभियंता से रिपोर्ट देने को भी कहा गया है. नए मीटर लगाने के बाद ही निगम हर माह पानी के बिल लोगों को दे पाएगा.

19 हजार मीटर पर ही हो पाई है बिलिंग

जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण ने बताया कि शहर में लोगों को हर माह पानी के बिल दिए जाने थे. अभी 19 हजार पानी के मीटर पर ही बिलिंग हो पाई है. अन्य मीटर नहीं मिल पाए हैं. जहां मीटर नहीं हैं, उन लोगों को एवरेज बिल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को जल्द हर माह बिल दिए मिलें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों की सहूलियत के लिए शिकायत निवारण सेल बनाया जाएगा, जहां लोगों की शिकायतों का समय पर निवारण किया जाएगा.

वीडियो

जल निगम की मुश्किलें बढ़ी

शिमला शहर में जल निगम अभी एक साथ 8 महीने का बिल दे रहा है. इससे लोगों को बिल देने में मुश्किल हो रही है. जल निगम ने नए साल पर लोगों को हर माह पानी के बिल देने की योजना बनाई थी. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी जल निगम को हर माह पानी के बिल देने को लेकर निर्देश दिए हैं, लेकिन पानी के मीटर न मिलने से जल निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः शिमला डेंटल कॉलेज में क्वालिटी ट्रीटमेंट जोर, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.