ETV Bharat / state

शिमला में 825 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

शिमला पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल निवासी शिमला के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला, नशा तस्कर
चरस के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:43 PM IST

शिमला: राजधानी के चक्कर बाईपास पर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस को कुल 825 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भागने की फिराक में था आरोपी

युवक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल निवासी शिमला के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब चक्कर बाइपास में गश्त पर थी तो युवक को पुलिस ने सामने से आते हुए देखा. तभी पुलिस ने युवक को चैकिंग के लिए रोकना चाहा. इस दौरान पुलिस को देखकर युवक एकदम से घबरा गया और भागने की फिराक में था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

आरोपी से पूछताछ जारी

तलाशी लेने पर युवक से चरस बरामद हुई. पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि युवक के पास चरस कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी. फिल्हाल अभी आरोपी ने अपना मुंह नहीं खोला है. पुलिस का ये भी मानना है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर गिरोह हो सकता था.

पुलिस ने की मामले की पुष्टि

पुलिस आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश करेगी. एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

शिमला: राजधानी के चक्कर बाईपास पर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस को कुल 825 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भागने की फिराक में था आरोपी

युवक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल निवासी शिमला के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब चक्कर बाइपास में गश्त पर थी तो युवक को पुलिस ने सामने से आते हुए देखा. तभी पुलिस ने युवक को चैकिंग के लिए रोकना चाहा. इस दौरान पुलिस को देखकर युवक एकदम से घबरा गया और भागने की फिराक में था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

आरोपी से पूछताछ जारी

तलाशी लेने पर युवक से चरस बरामद हुई. पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि युवक के पास चरस कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी. फिल्हाल अभी आरोपी ने अपना मुंह नहीं खोला है. पुलिस का ये भी मानना है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर गिरोह हो सकता था.

पुलिस ने की मामले की पुष्टि

पुलिस आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश करेगी. एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.