ETV Bharat / state

शिमला: नए साल पर जिला पुलिस अलर्ट, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

नए साल के मौके पर शिमला पुलिस अलर्ट है. शिमला पुलिस दुकानदारों व सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चालान काट रही है. एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है की शिमला में 95 से 98 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. 2 फीसदी लोग ही मास्क नहीं पहनते है, जिनका चालान किया जाता है.

shimla police
फोटो
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:33 PM IST

शिमलाः नए साल आने को है शिमला में पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों पालन हो इसके लिए जिला पुलिस अलर्ट है और रिज, माल पर मास्क न पहनने वालों के चालान काट रही है.

बिना मास्क वालों के 4000 लोगों के काटे चालान

पुलिस के अधिकारियों ने शिमला के लोअर बाजार, माल रोड, संजौली , ढली, भटठाकुफर, छोटा शिमला आदि क्षेत्रों को दौरा कर रही. इस दौरान दुकानदारों व सड़क पर बिना मास्क के घुम रहे लोगों को चालान काट रही है. शिमला पुलिस ने अब तक बिना मास्क वालों के 4000 के लगभग चालान काटे हैं, जिससे 26 लाख 92 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

शिमला में 95 से 98 फीसदी लोग मास्क का कर रहे प्रयोग

एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि शिमला में 95 से 98 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. 2 फीसदी लोग ही मास्क नहीं पहनते हैं, जिनका चालान किया जाता है. उनका कहना था कि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं लोगों को कोरोना से बचाना है.

वीडियो

गौरतलब है जबकि प्रदेश में भी नियमों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. कोविड काल में 27 दिसंबर तक मास्क न पहनने पर 42 हजार 296 चालान किए गए हैं. साथ ही 2.12 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में निर्धारित से ज्यादा संख्या में लोगों को जमा करने पर 17 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. इनमें 8 अकेले बद्दी, जबकि किन्नौर, कुल्लू व शिमला में दो-दो, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर में एक-एक एफआईआर शामिल हैं. 55 चालान कर 2.15 लाख का जुर्माना वसूला गया है.

बाजारों में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां

कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. मगर बाजारों में इसकी खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. शिमला के रिज मैदान, मालरोड, लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जिाया उड़ाई गई. लोग प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ेंः- कुल्लू अस्पताल में मिलेगी हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा, 73 साल की महिला की सफल सर्जरी

शिमलाः नए साल आने को है शिमला में पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों पालन हो इसके लिए जिला पुलिस अलर्ट है और रिज, माल पर मास्क न पहनने वालों के चालान काट रही है.

बिना मास्क वालों के 4000 लोगों के काटे चालान

पुलिस के अधिकारियों ने शिमला के लोअर बाजार, माल रोड, संजौली , ढली, भटठाकुफर, छोटा शिमला आदि क्षेत्रों को दौरा कर रही. इस दौरान दुकानदारों व सड़क पर बिना मास्क के घुम रहे लोगों को चालान काट रही है. शिमला पुलिस ने अब तक बिना मास्क वालों के 4000 के लगभग चालान काटे हैं, जिससे 26 लाख 92 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

शिमला में 95 से 98 फीसदी लोग मास्क का कर रहे प्रयोग

एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि शिमला में 95 से 98 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. 2 फीसदी लोग ही मास्क नहीं पहनते हैं, जिनका चालान किया जाता है. उनका कहना था कि पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं लोगों को कोरोना से बचाना है.

वीडियो

गौरतलब है जबकि प्रदेश में भी नियमों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. कोविड काल में 27 दिसंबर तक मास्क न पहनने पर 42 हजार 296 चालान किए गए हैं. साथ ही 2.12 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में निर्धारित से ज्यादा संख्या में लोगों को जमा करने पर 17 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. इनमें 8 अकेले बद्दी, जबकि किन्नौर, कुल्लू व शिमला में दो-दो, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर में एक-एक एफआईआर शामिल हैं. 55 चालान कर 2.15 लाख का जुर्माना वसूला गया है.

बाजारों में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां

कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. मगर बाजारों में इसकी खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. शिमला के रिज मैदान, मालरोड, लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जिाया उड़ाई गई. लोग प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ेंः- कुल्लू अस्पताल में मिलेगी हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा, 73 साल की महिला की सफल सर्जरी

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.