शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ और 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है. भाजपा के 9 उम्मीदवार जीते हैं. माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
Shimla MC Election Result: कांग्रेस को बंपर बहुमत, 24 वार्ड में मिली जीत, बीजेपी 9 पर सिमटी
16:33 May 04
14:50 May 04
24 वार्डों में कांग्रेस को मिली जीत
14:34 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बहुमत
नगर निगम में कांग्रेस को बहुमत, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह 4 बजे कांग्रेस भवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
14:33 May 04
पंथाघाटी और कसुम्पटी से बीजेपी की जीत
मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा जीती, 26 पंथाघाटी से बीजेपी की कुसुम ठाकुर, कसुम्पटी से बीजेपी की रचना शर्मा जीती.
13:51 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में नतीजों का दौर जारी है. 20 नतीजे सामने आ चुके हैं.वहीं, बालूगंज के परिणाम पर रोक लगाई गई है.
शिमला नगर निगम में 20 वार्ड के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस 15,भाजपा 4 और सीपीआईएम ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.
13:21 May 04
कांग्रेस 14 सीट जीत चुकी
शिमला बालूगंज वार्ड में भाजपा उम्मीदवार किरण बाबा ने ईवीएम पर उठाया सवाल उठाया. चुनाव आयोग से शिकायत के बाद परिणाम पर फिलहाल रोक लगाई गई है.
12:52 May 04
अनाडेल वार्ड में 22 साल बाद टूटा रिकार्ड
शिमला नगर निगम चुनाव में अनाडेल वार्ड से कांग्रेस ने 22 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उर्मिला कश्यप ने कहा कि विकास करना ही उनका मकसद रहेगा. किसी की हार पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा.
12:33 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में इस समय कांग्रेस बढ़त की तरफ बढ़ रही है. भाजपा काफी पीछे चल रही है.
शिमला नगर निगम 12.30 बजे तक का चुनाव परिणाम
वार्ड 1:- भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान विजयी
वार्ड 2:- रुल्दूभट्टा भाजपा की सरोज ठाकुर विजयी
वार्ड 3:- कैथू कांग्रेस से कांता सुयाल जीती
वार्ड 4:- अनाडेल कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती
वार्ड 5:- समरहिल सीपीआईएम के वीरेंद्र ठाकुर जीते
वार्ड 6:- टूटू कांग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती
वार्ड 7:- मज्याठ कांग्रेस की अनीता शर्मा जीती
वार्ड न.9. कच्ची घाटी किरण शर्मा कांग्रेस जीती
10. टूटी कंडी से उमा कौशल कांग्रेस जीती
11 नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा जीती
12.फागली से बीजेपी कल्याण चंद धीमान
11:23 May 04
कांग्रेस की बढ़त जारी
शिमला वार्ड 9 वार्ड कच्ची घाटी किरण शर्मा कांग्रेस जीती.वहीं, 10 नंबर वार्ड से टूटी कंडी से उमा कौशल कांग्रेस जीती. इसके अलावा 11 नंबर वार्ड फागली से बीजेपी के कल्याण चंद धीमान चुनाव जीत गए.
11:04 May 04
सात वार्डों के नतीजे घोषित
सात वार्डो की गिनती खत्म हो चुकी है. तीन भाजपा तो तीन सीट कांग्रेस के खाते में गई. वहीं, एक सीट पर सीपीआईएम को जीत मिली. केथू वार्ड से भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है. कुछ देर में साफ हो जाएगा कि कौन कितने मतों से जीता है.
10:59 May 04
भाजपा-कांग्रेस और सीपीआईएम ने खोला खाता
10:55 May 04
शिमला नगर निगम के अभी तक तीन फैसले आ चुके है. भाजपा-कांग्रेस और सीपीआईएम एक-एक सीट जीत चुकी है. भराड़ी से भाजपा,टुटू से कांग्रेस और समरहिल से सीपीआईएम 60 वोटों से चुनात जीत गई
भराड़ी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी 386 वोट से चुनाव जीत गए. वहीं,टुटू वार्ड से कांग्रेस ने बाजी मारी
10:51 May 04
भराड़ी वार्ड से भाजपा जीती
पहली जीत भाजपा के खाते में गई है. भराड़ी वार्ड से भाजपा जीत गई है.
10:39 May 04
दोपहर तक होगी तस्वीर साफ
शिमला नगर निगम चुनाव में इस समय वोटों की गिनती हो रही है. कुछ देर में वार्ड नंबर एक से लेकर 7 नंबर तक का पहला रुझान और फिर परिणाम सामने आएगा. कर्मचारी वोटों की गिनती ईवीएम मशीन से कर रहे हैं.
10:22 May 04
वोट गिनते कर्मचारी
शिमला नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर एक से लेकर सात तक पहले मतों की गिनती की जा रही है. उसके बाद दूसरा राउंड शुरू होगा. कुछ देर में सभी सात वार्डों के रुझान सामने आने लगेंगे.
10:05 May 04
वार्ड नंबर 1 से 7 तक पहले वोटों की गिनती
वार्ड नंबर 1 से 7 वार्ड की पहले गिनती हो रही. वोटों की गिनती 8 टेबल पर 5 राउंड में पूरी होगी. कुल 34 वार्ड में 102 प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया है.
09:56 May 04
शिमला में वोटों की गिनती शुरू
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है. वोटों की गिनती छोटा शिमला स्कूल में सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. सभी 34 वार्डों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि शहर की सरकार इस बार किसकी बनेगी. मतगणना केंद्र में आठ टेबल लगाए हैं, इसमें सात टेबल ईवीएम और एक टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है. हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती करेंगे. सात टेबलों पर चार राउंड में मतगणना होगी. पांचवें राउंड में छह वार्डों की गिनती होगी. मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं एजेंट मतगणना होने तक अंदर रह सकते हैं. मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल फोन लेने जाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस प्रशासन ने परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है.
08:37 May 04
शिमला में मतों की गिनती शुरू
शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती का दौर शुरू हो गया है. कुछ समय बाद पता चल जाएगा कि शहर की सरकार पर कौन काबिज होगा. बता दें कि नगर निगम चुनाव 2 मई को हुए थे. इस दौरान 58 फीसदी मतदाताओं ने मत का उपयोग किया था.
16:33 May 04
14:50 May 04
24 वार्डों में कांग्रेस को मिली जीत
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ और 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है. भाजपा के 9 उम्मीदवार जीते हैं. माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
14:34 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बहुमत
नगर निगम में कांग्रेस को बहुमत, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह 4 बजे कांग्रेस भवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
14:33 May 04
पंथाघाटी और कसुम्पटी से बीजेपी की जीत
मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा जीती, 26 पंथाघाटी से बीजेपी की कुसुम ठाकुर, कसुम्पटी से बीजेपी की रचना शर्मा जीती.
13:51 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में नतीजों का दौर जारी है. 20 नतीजे सामने आ चुके हैं.वहीं, बालूगंज के परिणाम पर रोक लगाई गई है.
शिमला नगर निगम में 20 वार्ड के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस 15,भाजपा 4 और सीपीआईएम ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.
13:21 May 04
कांग्रेस 14 सीट जीत चुकी
शिमला बालूगंज वार्ड में भाजपा उम्मीदवार किरण बाबा ने ईवीएम पर उठाया सवाल उठाया. चुनाव आयोग से शिकायत के बाद परिणाम पर फिलहाल रोक लगाई गई है.
12:52 May 04
अनाडेल वार्ड में 22 साल बाद टूटा रिकार्ड
शिमला नगर निगम चुनाव में अनाडेल वार्ड से कांग्रेस ने 22 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उर्मिला कश्यप ने कहा कि विकास करना ही उनका मकसद रहेगा. किसी की हार पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा.
12:33 May 04
शिमला नगर निगम चुनाव में इस समय कांग्रेस बढ़त की तरफ बढ़ रही है. भाजपा काफी पीछे चल रही है.
शिमला नगर निगम 12.30 बजे तक का चुनाव परिणाम
वार्ड 1:- भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान विजयी
वार्ड 2:- रुल्दूभट्टा भाजपा की सरोज ठाकुर विजयी
वार्ड 3:- कैथू कांग्रेस से कांता सुयाल जीती
वार्ड 4:- अनाडेल कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती
वार्ड 5:- समरहिल सीपीआईएम के वीरेंद्र ठाकुर जीते
वार्ड 6:- टूटू कांग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती
वार्ड 7:- मज्याठ कांग्रेस की अनीता शर्मा जीती
वार्ड न.9. कच्ची घाटी किरण शर्मा कांग्रेस जीती
10. टूटी कंडी से उमा कौशल कांग्रेस जीती
11 नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा जीती
12.फागली से बीजेपी कल्याण चंद धीमान
11:23 May 04
कांग्रेस की बढ़त जारी
शिमला वार्ड 9 वार्ड कच्ची घाटी किरण शर्मा कांग्रेस जीती.वहीं, 10 नंबर वार्ड से टूटी कंडी से उमा कौशल कांग्रेस जीती. इसके अलावा 11 नंबर वार्ड फागली से बीजेपी के कल्याण चंद धीमान चुनाव जीत गए.
11:04 May 04
सात वार्डों के नतीजे घोषित
सात वार्डो की गिनती खत्म हो चुकी है. तीन भाजपा तो तीन सीट कांग्रेस के खाते में गई. वहीं, एक सीट पर सीपीआईएम को जीत मिली. केथू वार्ड से भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है. कुछ देर में साफ हो जाएगा कि कौन कितने मतों से जीता है.
10:59 May 04
भाजपा-कांग्रेस और सीपीआईएम ने खोला खाता
10:55 May 04
शिमला नगर निगम के अभी तक तीन फैसले आ चुके है. भाजपा-कांग्रेस और सीपीआईएम एक-एक सीट जीत चुकी है. भराड़ी से भाजपा,टुटू से कांग्रेस और समरहिल से सीपीआईएम 60 वोटों से चुनात जीत गई
भराड़ी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी 386 वोट से चुनाव जीत गए. वहीं,टुटू वार्ड से कांग्रेस ने बाजी मारी
10:51 May 04
भराड़ी वार्ड से भाजपा जीती
पहली जीत भाजपा के खाते में गई है. भराड़ी वार्ड से भाजपा जीत गई है.
10:39 May 04
दोपहर तक होगी तस्वीर साफ
शिमला नगर निगम चुनाव में इस समय वोटों की गिनती हो रही है. कुछ देर में वार्ड नंबर एक से लेकर 7 नंबर तक का पहला रुझान और फिर परिणाम सामने आएगा. कर्मचारी वोटों की गिनती ईवीएम मशीन से कर रहे हैं.
10:22 May 04
वोट गिनते कर्मचारी
शिमला नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर एक से लेकर सात तक पहले मतों की गिनती की जा रही है. उसके बाद दूसरा राउंड शुरू होगा. कुछ देर में सभी सात वार्डों के रुझान सामने आने लगेंगे.
10:05 May 04
वार्ड नंबर 1 से 7 तक पहले वोटों की गिनती
वार्ड नंबर 1 से 7 वार्ड की पहले गिनती हो रही. वोटों की गिनती 8 टेबल पर 5 राउंड में पूरी होगी. कुल 34 वार्ड में 102 प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया है.
09:56 May 04
शिमला में वोटों की गिनती शुरू
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है. वोटों की गिनती छोटा शिमला स्कूल में सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. सभी 34 वार्डों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि शहर की सरकार इस बार किसकी बनेगी. मतगणना केंद्र में आठ टेबल लगाए हैं, इसमें सात टेबल ईवीएम और एक टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है. हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती करेंगे. सात टेबलों पर चार राउंड में मतगणना होगी. पांचवें राउंड में छह वार्डों की गिनती होगी. मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं एजेंट मतगणना होने तक अंदर रह सकते हैं. मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल फोन लेने जाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस प्रशासन ने परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है.
08:37 May 04
शिमला में मतों की गिनती शुरू
शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती का दौर शुरू हो गया है. कुछ समय बाद पता चल जाएगा कि शहर की सरकार पर कौन काबिज होगा. बता दें कि नगर निगम चुनाव 2 मई को हुए थे. इस दौरान 58 फीसदी मतदाताओं ने मत का उपयोग किया था.
TAGGED:
शिमला नगर निगम चुनाव फैसला