शिमला: विधानसभा की तर्ज पर राजधानी शिमला की नगर निगम देश की पहली पेपर लेस नगर निगम बनाने जा रही है. नगर निगम में ई-विधान प्रणाली लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. सोमवार को हिमाचल विधानसभा में नगर निगम के पार्षदों को ई-विधान की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षदों को ई-विधान के बारे में जानकारी दी गई.
पार्षदों को ई-विधान और विधानसभा की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया. सोमवार को चार चरणों में होने वाले शिविर में महापौर सहित 9 पार्षद प्रशिक्षण लेने पहुंचे ओर दोपहर बाद दूसरे पार्षदों के लिए शिविर आयोजित होगा. मंगलवार को अन्य पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विधानसभा में ई-विधान प्रणाली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेश ने कहा कि शिमला नगर निगम को फरवरी तक ई-विधान प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इसके लिए कार्य शुरू दिया गया है और पार्षदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में पार्षदों को ई-विधान की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है.