शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के जुन्गा में आयोजित फ्लाइंग फेस्टिवल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक पैराग्लाइडर लैंडिंग पॉइंट के पास हादसे का शिकार हो गया. पैराग्लाइडर ने टेक ऑफ साइट से उड़ान भरी और लैंडिंग पॉइंट से चंद मीटर की दूरी पर ही ग्लाइडर संतुलन खो बैठा और पेड़ से जा टकराया. पैराशूट पेड़ में फंस गया. हालांकि ग्लाइडर ने समझदारी दिखाते हुए पैरों से अपना बचाव किया, यदि पैराग्लाइडर पेड़ के साथ ना लगाता तो ग्लाइडर को चोटें भी आ सकती थी.
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War का हिमाचल पर्यटन पर असर, 'मिनी इजरायल' से लौट रहे विदेशी सैलानी, कारोबारियों को सता रही चिंता
हादसे के वक्त सुरक्षा टीम ने ग्लाइडर को उठाया, इस हादसे में पैराग्लाइडर पूरी तरह से सुरक्षित है. गनीमत ये रही कि ये पैराग्लाइडर तारों में नहीं फंसा, जहां हादसा हुआ उसके साथ ही बिजली की तारें थी, यदि उन तारों में ये ग्लाइडर फंसता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. आयोजकों का कहना है कि ये साइट पूरी तरह से सुरक्षित है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक पैराग्लाइडर संतुलन खोने से पेड़ से टकराता है, लेकिन ग्लाइडर पूरी तरह से सुरक्षित है.
बता दें कि जुन्गा में पहली बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बाहरी देशों से भी प्रतिभगी हिस्सा ले रहे हैं. इस फेस्टिवल में विजेता रहने वाले को दो लाख दिया जाएगा. इस फेस्टिवल को करवाने का उद्देश्य खासकर शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करना है. इसको देखते ही हुए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर यह फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.