ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में जुटा शिमला प्रशासन, 17 जुलाई को विशेष बैठक

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शिमला डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रंबध करना शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

शिमला प्रशासन
शिमला प्रशासन
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:37 PM IST

शिमला: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने में जुट गया है.

लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने के लिए प्रशासन 17 जुलाई को विशेष बैठक करने वाला है. इसमें जिला प्रशासन होटल संचालकों, टूरिज्म विभाग, बस और टैक्सी संचालकों को बुलाएगा और कोरोना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करेगा. इसमें बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए निदेशा निर्देशों के प्रति कैसे जागरूक करना है और आम लोगों को संक्रमण से दूर कैसे रखना है, इसपर चर्चा होगी.

वहीं, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रंबध करना शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि समय आने पर जरूरी सामान की कमी न हो. वहीं, संक्रमण के प्रति आम लोगों के साथ पर्यटकों को जागरूक करने का प्लान भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अतिरिक्त फोर्स और होमगार्ड के जवानों के जरिए पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी ताकि वे सभी दिशा निर्देश पालन कर सकें.

वीडियो.
शिमला में आईजीएमसी के साथ रिपन में ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं. इसके साथ केएनएच, रामपुर के खनेरी अस्पताल, ठियोग अस्पताल, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी और जुब्बल कोटखाई में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. चौपाल में एसजेवीएन की सहयाता से और सुन्नी मं एनटीपीसी की सहायता से प्लांट स्थापित होगा. उपायुक्त ने कहा कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ जरूरी मेडिकल सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनसे छोटे अस्पतालाें में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भी उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें- शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री के पदम पैलेस पहुंच रहे लोग, बोले- विकास के मसीहा थे राजा वीरभद्र

शिमला: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने में जुट गया है.

लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने के लिए प्रशासन 17 जुलाई को विशेष बैठक करने वाला है. इसमें जिला प्रशासन होटल संचालकों, टूरिज्म विभाग, बस और टैक्सी संचालकों को बुलाएगा और कोरोना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करेगा. इसमें बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए निदेशा निर्देशों के प्रति कैसे जागरूक करना है और आम लोगों को संक्रमण से दूर कैसे रखना है, इसपर चर्चा होगी.

वहीं, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रंबध करना शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि समय आने पर जरूरी सामान की कमी न हो. वहीं, संक्रमण के प्रति आम लोगों के साथ पर्यटकों को जागरूक करने का प्लान भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अतिरिक्त फोर्स और होमगार्ड के जवानों के जरिए पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी ताकि वे सभी दिशा निर्देश पालन कर सकें.

वीडियो.
शिमला में आईजीएमसी के साथ रिपन में ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं. इसके साथ केएनएच, रामपुर के खनेरी अस्पताल, ठियोग अस्पताल, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी और जुब्बल कोटखाई में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. चौपाल में एसजेवीएन की सहयाता से और सुन्नी मं एनटीपीसी की सहायता से प्लांट स्थापित होगा. उपायुक्त ने कहा कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ जरूरी मेडिकल सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनसे छोटे अस्पतालाें में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भी उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें- शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री के पदम पैलेस पहुंच रहे लोग, बोले- विकास के मसीहा थे राजा वीरभद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.