ETV Bharat / state

Himachal Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस की 6 कंपनियां तैनात, ड्रोन से रखी जा रही नजर

आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र का आगाज हो गया है. इसको लेकर विधानसभा और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. पुलिस की 6 कंपनियों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही ड्रोन के जरिए आसमान से भी नजर रखी जा रही है. (Himachal Assembly Monsoon Session) (security arrangements for Himachal Assembly)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 3:43 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हो गया. गेट से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा की गई है. सत्र के लिए पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता किए हैं. पुलिस की 6 कंपनियां तैनात की गई है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बालूगंज से शिमला के लिए सुबह 9 से 11 बजे रात तक ट्रैफिक बंद किया गया है. बालूगंज से शिमला मार्ग पर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान केवल आपातकालीन वाहनों और स्कूलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी, जबकि सामान्य वाहनों का ट्रैफिक रेलवे स्टेशन रोड की तरफ से डायवर्ट किया गया है.

विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए भी पास जारी किए जाएंगे. पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की पार्किंग के लिए भी प्लान तैयार किया गया है. मंत्रियों, अधिकारियों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा प्रेस की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग होगी. बिना पास वाले वाहनों को पार्किंग में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Himachal Assembly Monsoon Session
मानसून सत्र को लेकर पुलिस की 6 कंपनियां तैनात

विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा स्टेट सीआईडी और विजिलेंस के अधिकारी और जवान सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे. विधानसभा और शिमला शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस हर गतिविधी पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.

इसके अलावा विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा के प्रबंधों को कारगर बनाने के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. विधानसभा सचिवालय में बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर वीआईपी गेट नंबर 1, 2 व 3 पर दो-दो विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.

Himachal Assembly Monsoon Session
मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बजट सत्र के दौरान बिना पास तथा स्क्रीनिंग के कोई भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. विधानसभा में बजट सत्र के दृष्टिगत एसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस विभाग सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए उच्च स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। बिना पास तथा स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति विधान सभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: 'वॉकआउट का माइंडसेट बनाकर न आएं, सदन में आकर सार्थक चर्चा करें विपक्ष': सीएम सुक्खू

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हो गया. गेट से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा की गई है. सत्र के लिए पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता किए हैं. पुलिस की 6 कंपनियां तैनात की गई है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बालूगंज से शिमला के लिए सुबह 9 से 11 बजे रात तक ट्रैफिक बंद किया गया है. बालूगंज से शिमला मार्ग पर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान केवल आपातकालीन वाहनों और स्कूलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी, जबकि सामान्य वाहनों का ट्रैफिक रेलवे स्टेशन रोड की तरफ से डायवर्ट किया गया है.

विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए भी पास जारी किए जाएंगे. पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की पार्किंग के लिए भी प्लान तैयार किया गया है. मंत्रियों, अधिकारियों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा प्रेस की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग होगी. बिना पास वाले वाहनों को पार्किंग में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Himachal Assembly Monsoon Session
मानसून सत्र को लेकर पुलिस की 6 कंपनियां तैनात

विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा स्टेट सीआईडी और विजिलेंस के अधिकारी और जवान सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे. विधानसभा और शिमला शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस हर गतिविधी पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.

इसके अलावा विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा के प्रबंधों को कारगर बनाने के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. विधानसभा सचिवालय में बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर वीआईपी गेट नंबर 1, 2 व 3 पर दो-दो विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.

Himachal Assembly Monsoon Session
मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बजट सत्र के दौरान बिना पास तथा स्क्रीनिंग के कोई भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. विधानसभा में बजट सत्र के दृष्टिगत एसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस विभाग सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए उच्च स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। बिना पास तथा स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति विधान सभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: 'वॉकआउट का माइंडसेट बनाकर न आएं, सदन में आकर सार्थक चर्चा करें विपक्ष': सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.