शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज फिलहाल जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश में धार्मिक स्थान और होटल भी 8 जून से खोल दिए जाएंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में एक साल के लिए तय शैक्षणिक दिवस पूरे करने के लिए इन दो सप्ताह की छुट्टियों सहित बीते दिनों की छुट्टियां कैसे समाहित होंगी. इस पर भी मंथन शुरू हो गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शीतकालीन स्कूलों में अगस्त की छुट्टियां कम की जाएंगी.
इसके अलावा हर माह के दूसरे शनिवार को होने वाली छुट्टी भी बंद हो सकती हैं. दीवाली के दौरान वाली छुट्टियां भी कुछ कम हो सकती हैं. स्कूलों में एक साल के दौरान सामान्य छुट्टियों को छोड़कर 52 छुट्टियां दी जाती हैं. इसके बाद स्कूलों को सेनिटाइज करके सुरक्षित करने में भी समय लगेगा. इस स्थिति में जुलाई के पहले सप्ताह में भी ऐसे स्कूल खोलना आसान नहीं रहेगा.
इसको लेकर प्रदेश सरकार को अभी से विचार कर क्वारंटाइन केंद्रों के लिए अन्य व्यवस्था करने की जरूरत है. प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर हालांकि फैसला हालात सामान्य होने के बाद ही लिया जाना है. अगर समय रहते इसको लेकर फैसला नहीं होता है तो जुलाई में भी स्कूलों को खोलना आसान नहीं रहेगा.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पूरी तरह से शुरू होने के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी कई योजनाएं बनाई गई हैं. इसके तहत कक्षावार एक दिन छोड़कर पढ़ाई शुरू की जा सकती है.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों में रोजाना भी बच्चों को बुलाया जा सकता है, लेकिन अधिक संख्या वाले स्कूलों में एक दिन कुछ कक्षाओं और शेष को अगले दिन बुलाने की योजना है. सुबह और शाम की शिफ्ट में भी स्कूल खोले जा सकते हैं. सरकार को इन सभी विकल्पों से संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है. आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल तय करेगा कि स्कूलों को किस तरह से खोला जाना है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में 'दादियों' का बड़ा योगदान, 80-75 साल की उम्र में बना रहीं मास्क