शिमला: करसोग में महिला सफाई कर्मी के साथ हुई बदसलूकी और जाति सूचक शब्द बोलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. राजधानी शिमला नगर निगम की सैहब सोसायटी के कर्मचारियों ने इस घटना का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
सैहब सोसायटी यूनियन ने प्रदेश सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है और यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सैहब सोसायटी के कर्मचारी 6 मई को शिमला में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे. यूनियन ने साफ किया कि सफाई कर्मियों के साथ किसी तरह की बदसलूकी सहन नहीं की जाएगी. सैहब सोसायटी यूनियन के अध्यक्ष जसवंत ने कहा कि करसोग में सफाई कर्मी के साथ बीडीओ द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया है और उनके साथ बदसलूकी की है लेकिन अभी तक इस मामले की जांच भी शुरू नहीं की गई है.
इस घटना का शिमला सैहब सोसायटी विरोध करती है और मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि इस मामले में वह खुद आगे आकर संज्ञान लें ताकि सफाई कर्मचारी को इंसाफ मिल सके और जल्द ही बीडीओ के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो सैहब सोसायटी के सभी कर्मचारी 6 मई को सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में परिस्थितियों के मुताबिक लगेगा लॉकडाउन: सैजल