शिमला: राजधानी शिमला के ढली टनल में गाड़ी खड़ी कर एक महिला ने हंगामा कर दिया. इस दौरान संजौली व ढली दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसके चलते अन्य लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि महिला ने गाड़ी को हिट किया और वह तेज रफ्तार में भी चल रही थी. ढली टनल के पास जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला पुलिस के साथ भी उलझ गई. बताया जा रहा है कि कारीब आधे घंटे तक गाड़ी टनल के अंदर खड़ी रही.
पुलिस महिला का मेडिकल करवा रही है
महिला नशे की हालत में थी या नहीं. इसका पता लगाने के लिए पुलिस महिला का मेडिकल करवा रही है. फिलहाल पुलिस की महिला से पूछताछ जारी है. महिला द्वारा टनल के अंदर गाड़ी खड़ी करने के चलते जाम की स्थिति इतनी विकराल हुई कि बाद में पुलिस को जाम को बहाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं, टनल के पास महिला द्वारा किए गए हंगामे के चलते लोगों की भीड़ भी लग गई. पुलिस ने महिला की गाड़ी को टनल के अंदर से हटाकर ढली थाना ले गए हैं. बता दें कि संजौली व ढली में हमेशा ही गाड़ियों की संख्या अधिक रहती है.