ETV Bharat / state

रोहड़ू में नाबालिग से हैवानियत मामला : 5 लोग गिरफ्तार, कई फोन जब्त किए गए, लोग बने रहे तमाशबीन - हिमाचल में नाबालिग की पिटाई

शिमला में एक नाबालिग से हैवानियत का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दुकान में चोरी करने पर एक दुकानदार ने नाबालिग को पहले पीटा और फिर उसके कपड़े उतारकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी शिमला ने बड़ी बात कही है. पढ़ें पूरी ख़बर

रोहड़ू में नाबालिग से हैवानियत मामला
रोहड़ू में नाबालिग से हैवानियत मामला
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:18 PM IST

नाबालिग से दरिंदगी के मामले में क्या बोले एसपी शिमला

शिमला : हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में एक नाबालिग के कपड़े उतारकर उसकी पिटाई करने और फिर आंखों में मिर्ची डालने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है.

5 लोग गिरफ्तार- एसपी शिमला संजीव गांधी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और अब तक आरोपी दुकानदार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि कई लोगों के फोन जब्त किए गए हैं. संजीव गांधी ने बताया कि मामला एक नाबालिग बच्चे से जुड़ा है, इसलिये जांच में संवेदनशीलता और सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में लोगों का संवेदनशील होना भी जरूरी है.

लोग बने रहे तमाशबीन, वीडियो हुआ वायरल- इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस के मुताबिक इस वीडियो के कारण बच्चे की पहचान उजागर हुई है जो कि इस तरह के मामलों में नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि जब 15 साल के एक बच्चे को नंगा करके पीटा जा रहा था और उसकी आंखों में मिर्ची डाली गई. तब वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही और फोन से वीडियो बनाती रही. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

एसपी शिमला ने बताया कि अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं
एसपी शिमला ने बताया कि अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं

एसपी संजीव गांधी ने कहा कि इस मामले में कानून का उल्लंघन तो हुआ ही है लेकिन लोगों ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है. सोशल मीडिया पर लोग गैर जिम्मेदार होकर कुछ भी शेयर कर देते हैं, भले उससे किसी की गरिमा या भावना को ठेस ही क्यों ना पहुंचे. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

चिप्स के लिए हुई पिटाई- एसपी संजीव गांधी ने बताया कि ये पूरा मामला एक चिप्स की चोरी को लेकर हुआ है. एक नाबालिग ने दुकान से चिप्स चुराए जिसके बाद दुकानदार ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसके कपड़े उतारकर आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 341, 323 और 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल सोनी ने मिठाई की दुकान में मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे को बेरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया.

ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मलबे में दबा स्कूली छात्र, राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

नाबालिग से दरिंदगी के मामले में क्या बोले एसपी शिमला

शिमला : हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में एक नाबालिग के कपड़े उतारकर उसकी पिटाई करने और फिर आंखों में मिर्ची डालने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है.

5 लोग गिरफ्तार- एसपी शिमला संजीव गांधी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और अब तक आरोपी दुकानदार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि कई लोगों के फोन जब्त किए गए हैं. संजीव गांधी ने बताया कि मामला एक नाबालिग बच्चे से जुड़ा है, इसलिये जांच में संवेदनशीलता और सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में लोगों का संवेदनशील होना भी जरूरी है.

लोग बने रहे तमाशबीन, वीडियो हुआ वायरल- इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस के मुताबिक इस वीडियो के कारण बच्चे की पहचान उजागर हुई है जो कि इस तरह के मामलों में नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि जब 15 साल के एक बच्चे को नंगा करके पीटा जा रहा था और उसकी आंखों में मिर्ची डाली गई. तब वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही और फोन से वीडियो बनाती रही. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

एसपी शिमला ने बताया कि अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं
एसपी शिमला ने बताया कि अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं

एसपी संजीव गांधी ने कहा कि इस मामले में कानून का उल्लंघन तो हुआ ही है लेकिन लोगों ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है. सोशल मीडिया पर लोग गैर जिम्मेदार होकर कुछ भी शेयर कर देते हैं, भले उससे किसी की गरिमा या भावना को ठेस ही क्यों ना पहुंचे. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

चिप्स के लिए हुई पिटाई- एसपी संजीव गांधी ने बताया कि ये पूरा मामला एक चिप्स की चोरी को लेकर हुआ है. एक नाबालिग ने दुकान से चिप्स चुराए जिसके बाद दुकानदार ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसके कपड़े उतारकर आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 341, 323 और 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल सोनी ने मिठाई की दुकान में मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे को बेरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया.

ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मलबे में दबा स्कूली छात्र, राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.