रोहड़ू/शिमला: उपमंडल रोहड़ू में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रोहड़ू में 20 जुलाई से लेकर अब तक कोरोना के कुल 115 मामले आए हैं. सबसे ज्यादा 17 कोरोना पॉजिटिव मामले 25 सितंबर को आए थे.
लागातर बढ़ रहे कोरोना मामलों से प्रशासन के हाथ-पांव फूल चुके हैं. इसी वजह से रोहड़ू बाजार को सेनिटाइजेशन के लिए रविवार को बंद रखा गया है. शनिवार को भी बाजार की सेनिटाइजेशन की गई.
लगातार पांव पसार रहे कोरोना ने रोहड़ू उपमंडल के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्षा शशिबाला, भाजपा मंडल रोहड़ू के अध्यक्ष बलदेव रांटा, खंड विकास अधिकारी रोहड़ू को अपनी चपेट में ले लिया है.
डेडिकेटिड कोविड सेंटर रोहड़ू के नोडल अधिकारी डॉ. दलीप शर्मा ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक कुल 115 मामलों मे 87 लोग रिकवर कर चुके हैं. इसके अलावा दस कोरोना पॉजिटिव मरीज शिमला रेफर किए गए है, जबकि 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डेडिकेटेड कोविड सेंटर रोहड़ू में शिफ्ट किया गया है.
रोहडू उपमंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रोहड़ू बजार को सेनिटाइज करने के लिए रविवार तक बंद कर दिया है. रोहड़ू शहर की सेनिटाइजेशन का काम नगर परिषद रोहड़ू को दिया गया, इसके लिए दमकल विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा है.
पढ़ें: शिमला में पहले की तरह अब रात साढ़े आठ तक खुली रहेगी दुकानें, जिला प्रशासन ने हटाई बंदिशें