ETV Bharat / state

Rohru Assembly Seat Result 2022: रोहड़ू सीट से कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीते, मारी हैट्रिक - भाजपा प्रत्याशी शशिबाला

रोहड़ू की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीत गए हैं. वे पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. मोहन लाल ब्राक्टा कुल 33344 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की शशिबाला को 14676 वोट मिले हैं. (Rohru Assembly Seat) (Himachal Assembly Elections 2022) (Rohru Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Rohru Assembly Seat 2022)

Rohru Assembly Seat Result 2022
रोहड़ू सीट पर मतगणना जारी
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:44 PM IST

रोहड़ू/शिमला: जिले की रोहड़ू की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीत गए हैं. वे पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. मोहन लाल ब्राक्टा कुल 33344 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की शशिबाला को 14676 वोट मिले हैं. बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की कर्म भूमि रही रोहड़ू को फतह करना भाजपा के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है. रोहड़ू सीट हिमाचल के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत का हिस्सा रहा है और यह कांग्रेस का गढ़ रहा है. वीरभद्र सिंह के नाम पर यहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. (Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala)

2017 के नतीजे- 2017 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के मोहन लाल ब्राक्टा ने भाजपा की शश‍ि बाला को हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी के मोहन लाल ब्राक्टा ने इस बार फिर चुनाव जीतकर हैट्र‍िक लगाई है.

छह प्रत्याशी मैदान में- रोहड़ू विधानसभा चुनाव में अबकी बार छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा यहां से दो बार विधायक चुने गए हैं. भाजपा की शशिबाला भी दूसरी बार चुनावी मैदान में थीं. इनके अलावा प्रकाश यहां से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो अश्वनी कुमार आम आदमी पार्टी, नरेंद्र सिंह आरडीपी से चुनावी मैदान में थे. इनके अलावा एक निर्दलीय राजेंद्र सिंह भी चुनावी मैदान में थे. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में इस बार 72.10 फीसदी मतदान रहा.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा- रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार भी कांग्रेस ने मोहन लाल ब्राक्टा को टिकट दिया. मोहन लाल ब्राक्टा पेशे से वकील हैं. साल 2012 में कांग्रेस ने उनको यहां से टिकट दिया था और वह 77.04 फीसदी वोट लेकर विजयी भी रहे. इसके बाद 2017 में भी 58.12 फीसदी वोट लेकर जीत दर्ज की. अब तीसरी बार यहां से मोहन लाल ब्राक्टा चुनावी मैदान में चुनाव थे और उन्होंने इस बार हैट्रिक मारी है.

कौन है भाजपा प्रत्याशी शशिबाला- रोहड़ू सीट से भाजपा ने अबकी बार भी पुराने चेहरे पर ही दांव लगा रखा था. भाजपा की ओर से शशिबाला को इस बार भी यहां से टिकट दिया. इससे पहले 2017 का भी वह विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. शशिबाला जिला परिषद की भी सदस्य रही हैं. हालांकि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में शशिबाला ने यहां पर कई कार्य करवाए हैं.

रोहड़ू/शिमला: जिले की रोहड़ू की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीत गए हैं. वे पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. मोहन लाल ब्राक्टा कुल 33344 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की शशिबाला को 14676 वोट मिले हैं. बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की कर्म भूमि रही रोहड़ू को फतह करना भाजपा के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है. रोहड़ू सीट हिमाचल के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत का हिस्सा रहा है और यह कांग्रेस का गढ़ रहा है. वीरभद्र सिंह के नाम पर यहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. (Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala)

2017 के नतीजे- 2017 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के मोहन लाल ब्राक्टा ने भाजपा की शश‍ि बाला को हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी के मोहन लाल ब्राक्टा ने इस बार फिर चुनाव जीतकर हैट्र‍िक लगाई है.

छह प्रत्याशी मैदान में- रोहड़ू विधानसभा चुनाव में अबकी बार छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा यहां से दो बार विधायक चुने गए हैं. भाजपा की शशिबाला भी दूसरी बार चुनावी मैदान में थीं. इनके अलावा प्रकाश यहां से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो अश्वनी कुमार आम आदमी पार्टी, नरेंद्र सिंह आरडीपी से चुनावी मैदान में थे. इनके अलावा एक निर्दलीय राजेंद्र सिंह भी चुनावी मैदान में थे. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में इस बार 72.10 फीसदी मतदान रहा.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा- रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार भी कांग्रेस ने मोहन लाल ब्राक्टा को टिकट दिया. मोहन लाल ब्राक्टा पेशे से वकील हैं. साल 2012 में कांग्रेस ने उनको यहां से टिकट दिया था और वह 77.04 फीसदी वोट लेकर विजयी भी रहे. इसके बाद 2017 में भी 58.12 फीसदी वोट लेकर जीत दर्ज की. अब तीसरी बार यहां से मोहन लाल ब्राक्टा चुनावी मैदान में चुनाव थे और उन्होंने इस बार हैट्रिक मारी है.

कौन है भाजपा प्रत्याशी शशिबाला- रोहड़ू सीट से भाजपा ने अबकी बार भी पुराने चेहरे पर ही दांव लगा रखा था. भाजपा की ओर से शशिबाला को इस बार भी यहां से टिकट दिया. इससे पहले 2017 का भी वह विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. शशिबाला जिला परिषद की भी सदस्य रही हैं. हालांकि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में शशिबाला ने यहां पर कई कार्य करवाए हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.