ETV Bharat / state

बर्फबारी ने रोकी राजधानी की रफ्तार, सड़कें बंद होने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या रही कम - shimla news

शिमला में बुधवार सुबह से ही गाड़ियां कम चलीं इसके कारण  लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. इसके अलावा ज्यादा परेशानी आईजीएमसी इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी.

road closed in shimla
शिमला में सड़कें बंद
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहर में सुबह से ही गाड़ियां कम चलीं. इसके कारण लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. इसके अलावा ज्यादा परेशानी आईजीएमसी इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला के रास्ते बंद रहे. इसके कारण ऊपरी शिमला को जाने वाली बसें लक्कड़ बाजार में ही खड़ी रहीं. बर्फबारी के कारण ज्यादातर रास्ते बंद होने से आईजीएमसी में मरीजो की संख्या भी कम ही रही. इसके चलते मरीजों के लिए लगाए गए बेड भी खाली नजर आए.

ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस

शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहर में सुबह से ही गाड़ियां कम चलीं. इसके कारण लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. इसके अलावा ज्यादा परेशानी आईजीएमसी इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला के रास्ते बंद रहे. इसके कारण ऊपरी शिमला को जाने वाली बसें लक्कड़ बाजार में ही खड़ी रहीं. बर्फबारी के कारण ज्यादातर रास्ते बंद होने से आईजीएमसी में मरीजो की संख्या भी कम ही रही. इसके चलते मरीजों के लिए लगाए गए बेड भी खाली नजर आए.

ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस

Intro:बर्फबारी ने रोकी राजधानी की रफ्तार ।
सड़के बन्द होने से अस्पतालों में मरीजो की संख्या रही कम।
शिमला।
बर्फबारी ने शहर में लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है। रराजधानी में ही सुबह गाड़ियां कम ही चली जिसके कारण अधिकतर लोगों को पैदल ही जाना पड़ा । अधिक परेशानी उन लोगो को हुई जिन्होंने इलाज के लिए आइजीएमसी जाना था।


Body:बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला के रास्ते बंद रहे जिसके कारण ऊपरी शिमला को जाने वाली बसे लक्कड़ बाजार में ही खड़ी रही ।बर्फ से अधिकतर रास्ते बंद होने के कारण आइजीएमसी में मरीजो की संख्या इक्का ,दुक्का ही रही वो भी शहर के नजदीक रहने वाले लोगो की ।दूर दराज से मरीज अस्प्ताल इलाज करवाने नही आये जबकिं प्रतिदिन आइजीएमसी में 3000 के लगभग मरीज इलाज के लिए दूर दराज के इलाकों से आते है।


Conclusion:आइजीएमसी के सबसे ब्यस्त विभाग इमरजेंसी में ही खाली रहा वहाँ पर पहले से ही दाखिल मरीज व उनके तीमारदार ही रहे । नए मरीजो के लिए लगाए गए बेड भी खाली पड़े रहे चिकित्सक भी मरीजो का इंतजार करते रहे। हालांकि प्रशासन दावे करता है कि रास्ते खुले हुए है ओर मरीजो को अस्प्ताल तक पहुंचाया जाएगा।लेकिन आइजीएमसी के पर्ची काउंटर भी खाली रहे इक्का ,दुक्का मरीज ही पर्ची बनवाते नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.