ETV Bharat / state

टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में जल्द खुलेगा रेस्तरां, शिमला MC ने जारी किया टेंडर - टाउनहाल शिमला

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने की अनुमति मिली थी जिसके बाद शिमला में रेस्तरां खोलने का फैसला लिया गया था. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी.

नगर निगम शिमला
नगर निगम शिमला
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:26 PM IST

शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में लोग बैठ कर जल्द चाय और खाने का आनद उठा सकते हैं. नगर निगम शिमला ने लीज पर देने के लिए टेंडर जारी कर दिया है और 17 नवम्बर तक निगम इसे अलॉट भी कर देगा. निगम 12 साल की लीज पर देगा. इस भवन के लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी.

माल रोड की बात करें तो यहां छह से आठ लाख तक दुकानों का किराया है. निगम का भवन माल रोड पर है. निगम की ओर से इसका किराया पांच लाख तय किया गया है, लेकिन टेंडर में ज्यादा किराया देने वाले को ही निगम इसे लीज पर देगा. हालांकि पहले भी निगम ने टेंडर जारी किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते टेंडर प्रक्रिया में कारोबारियो या बड़ी कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन अब दोबारा निगम ने टेंडर जारी किया है. इसे लीज पर लेने के लिए स्थानीय कारोबारियों के अलावा बड़ी कंपनियां भी रुचि दिखा रही है और निगम में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं.

वीडियो

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में व्यावसायिक गतिविधिया चलाने की अनुमति मिली थी, जिसके बाद यहां रेस्तरां खोलने का फैसला लिया गया था. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी. उन्होंने कहा कि ये हेरिटेज भवन है माल रोड पर होने से यहां पर्यटक ओर स्थानीय लोग आराम से बैठ कर चाय और खाने पीने का लुत्फ उठा सकते हैं.

बता दें टाउनहाल के जीर्णोद्धार के बाद प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस भवन के एक फ्लोर में मेयर डिप्टी मेयर को मिलेगा. जबकि एक फ्लोर में म्यूजियम ओर एक फ्लोर में रेस्तरां खोलने के निर्देश दिए थे. निगम ने ग्राउंड फ्लोर में रेस्तरां खोलने का फैसला लिया और इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है और इसी माह टेंडर आवंटित भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की तैयारी, इस एक्ट में हो सकता है बदलाव

शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में लोग बैठ कर जल्द चाय और खाने का आनद उठा सकते हैं. नगर निगम शिमला ने लीज पर देने के लिए टेंडर जारी कर दिया है और 17 नवम्बर तक निगम इसे अलॉट भी कर देगा. निगम 12 साल की लीज पर देगा. इस भवन के लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी.

माल रोड की बात करें तो यहां छह से आठ लाख तक दुकानों का किराया है. निगम का भवन माल रोड पर है. निगम की ओर से इसका किराया पांच लाख तय किया गया है, लेकिन टेंडर में ज्यादा किराया देने वाले को ही निगम इसे लीज पर देगा. हालांकि पहले भी निगम ने टेंडर जारी किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते टेंडर प्रक्रिया में कारोबारियो या बड़ी कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन अब दोबारा निगम ने टेंडर जारी किया है. इसे लीज पर लेने के लिए स्थानीय कारोबारियों के अलावा बड़ी कंपनियां भी रुचि दिखा रही है और निगम में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं.

वीडियो

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में व्यावसायिक गतिविधिया चलाने की अनुमति मिली थी, जिसके बाद यहां रेस्तरां खोलने का फैसला लिया गया था. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी. उन्होंने कहा कि ये हेरिटेज भवन है माल रोड पर होने से यहां पर्यटक ओर स्थानीय लोग आराम से बैठ कर चाय और खाने पीने का लुत्फ उठा सकते हैं.

बता दें टाउनहाल के जीर्णोद्धार के बाद प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस भवन के एक फ्लोर में मेयर डिप्टी मेयर को मिलेगा. जबकि एक फ्लोर में म्यूजियम ओर एक फ्लोर में रेस्तरां खोलने के निर्देश दिए थे. निगम ने ग्राउंड फ्लोर में रेस्तरां खोलने का फैसला लिया और इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है और इसी माह टेंडर आवंटित भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की तैयारी, इस एक्ट में हो सकता है बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.