ETV Bharat / state

लोकसेवा गारंटी कानून में होगा संशोधन, 30 दिन में पास होंगे भवन निर्माण संबंधी नक्शे: सरवीण चौधरी - लोकसेवा गारंटी कानून

विधानसभा में कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि भवन संबंधी नक्शे पास करने से जुड़े आवेदनों को सात दिन के भीतर अनुमोदन करना होगा. विभाग से जुड़े कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी 15 दिन में देने होंगे.

public service guarantee act will be change in hiamchal
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में नगर नियोजन विभाग यानी टीसीपी लोकसेवा गारंटी कानून में संशोधन करेगा. भवन निर्माण से संबंधित नक्शे तीस दिन में पास होंगे. यही नहीं, एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रियाएं भी सरल की जाएंगी.

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल के सवाल में ये जानकारी दी. शहरी विकास मंत्री ने बताया कि नक्शे पास करने से जुड़े आवेदन पर सात दिन के भीतर अनुमोदन करना होगा. विभाग से जुड़े कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी 15 दिन में देने होंगे. सवाल के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि जहां तक पालमपुर की बात है, वहां टीसीपी के पास नगर नियोजन से संबंधित कुल 299 केस आए. इसमें से 160 केस मंजूर किए गए हैं और 40 अभी लंबित हैं.

पूर्व सैनिकों के 4265 पद खाली, 15 फीसदी रोस्टर के फेर में उलझता है मामला
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए तय पदों में से 4265 खाली पड़े हैं. एक्स सर्विसमैन कोटे के ये पद पंद्रह फीसदी रोस्टर के फेर में उलझ जाते हैं. सैनिक कल्याण विभाग संभाल रहे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि इस वर्ष 15 जनवरी तक 67 विभागों, संस्थानों में इतनी बड़ी संख्या में इन पदों की रिक्तियां पाई गई हैं. इनमें से केवल 618 पदों को स्थायी और 382 पदों को अस्थायी तौर पर भरा गया.

भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर महेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इन पदों को भरने पर ध्यान देगी. जहां कोटे के तहत पूर्व सैनिक उपलब्ध नहीं होंगे, वहां उनके आश्रितों को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व सैनिकों के लिए तय पदों को भरने के लिए 15 फीसदी रोस्टर आड़े आ रहा है. नियुक्तियां इसी की परिधि में की जा सकती है.

महेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक सेना में सेवा के दौरान 15 साल तक सरहदों में ड्यूटी देते हैं. उन्हें सिविल नौकरियों के बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में सरकार नई खुलने वाली कोचिंग अकादमी में पूर्व सैनिकों को कम से कम एक महीने का प्रशिक्षण देकर बताएगी कि वे कौन-कौन सी नौकरी के लिए पात्र हैं.

विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह खुद फौजी रहे हैं. वे सैनिकों की पीड़ा को भली भांति समझते हैं. उन्होंने कहा कि फौजी उच्च दक्षता वाले, अनुशासन में रहने वाले होते हैं. इन्फैंट्री में कार्यरत रहे फौजियों को पुलिस में भर्ती करना चाहिए. जिन लोगों ने मेडिकल कोर्स किया है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्त किया जाना चाहिए.

रेणुका के विधायक बोले, दो कमरों पर खर्च किए 62 लाख
श्री रेणुका जी से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने हरिपुरधार में वन विश्रामगृह के दो कमरों के निर्माण पर 62 लाख 26 हजार रुपए खर्च करने से जुड़ा सवाल किया. उन्होंने कहा कि नैनीधार के शिववाड़ी में इन्सपेक्शन हट यानी निरीक्षण कुटीर पर 19 लाख 65 हजार का खर्चा हुआ है.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने विनय कुमार के सावर के जवाब में कहा कि वन विश्राम गृह का कार्य 2008- 09 में आरंभ हुआ और 2018 में पूरा हुआ जबकि कुटीर का निर्माण कार्य 2014-15 में शुरू हुआ था. यहां सरकार बिजली, पानी और रास्ते की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी.

शिमला: हिमाचल में नगर नियोजन विभाग यानी टीसीपी लोकसेवा गारंटी कानून में संशोधन करेगा. भवन निर्माण से संबंधित नक्शे तीस दिन में पास होंगे. यही नहीं, एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रियाएं भी सरल की जाएंगी.

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल के सवाल में ये जानकारी दी. शहरी विकास मंत्री ने बताया कि नक्शे पास करने से जुड़े आवेदन पर सात दिन के भीतर अनुमोदन करना होगा. विभाग से जुड़े कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी 15 दिन में देने होंगे. सवाल के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि जहां तक पालमपुर की बात है, वहां टीसीपी के पास नगर नियोजन से संबंधित कुल 299 केस आए. इसमें से 160 केस मंजूर किए गए हैं और 40 अभी लंबित हैं.

पूर्व सैनिकों के 4265 पद खाली, 15 फीसदी रोस्टर के फेर में उलझता है मामला
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए तय पदों में से 4265 खाली पड़े हैं. एक्स सर्विसमैन कोटे के ये पद पंद्रह फीसदी रोस्टर के फेर में उलझ जाते हैं. सैनिक कल्याण विभाग संभाल रहे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि इस वर्ष 15 जनवरी तक 67 विभागों, संस्थानों में इतनी बड़ी संख्या में इन पदों की रिक्तियां पाई गई हैं. इनमें से केवल 618 पदों को स्थायी और 382 पदों को अस्थायी तौर पर भरा गया.

भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर महेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इन पदों को भरने पर ध्यान देगी. जहां कोटे के तहत पूर्व सैनिक उपलब्ध नहीं होंगे, वहां उनके आश्रितों को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व सैनिकों के लिए तय पदों को भरने के लिए 15 फीसदी रोस्टर आड़े आ रहा है. नियुक्तियां इसी की परिधि में की जा सकती है.

महेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक सेना में सेवा के दौरान 15 साल तक सरहदों में ड्यूटी देते हैं. उन्हें सिविल नौकरियों के बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में सरकार नई खुलने वाली कोचिंग अकादमी में पूर्व सैनिकों को कम से कम एक महीने का प्रशिक्षण देकर बताएगी कि वे कौन-कौन सी नौकरी के लिए पात्र हैं.

विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह खुद फौजी रहे हैं. वे सैनिकों की पीड़ा को भली भांति समझते हैं. उन्होंने कहा कि फौजी उच्च दक्षता वाले, अनुशासन में रहने वाले होते हैं. इन्फैंट्री में कार्यरत रहे फौजियों को पुलिस में भर्ती करना चाहिए. जिन लोगों ने मेडिकल कोर्स किया है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्त किया जाना चाहिए.

रेणुका के विधायक बोले, दो कमरों पर खर्च किए 62 लाख
श्री रेणुका जी से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने हरिपुरधार में वन विश्रामगृह के दो कमरों के निर्माण पर 62 लाख 26 हजार रुपए खर्च करने से जुड़ा सवाल किया. उन्होंने कहा कि नैनीधार के शिववाड़ी में इन्सपेक्शन हट यानी निरीक्षण कुटीर पर 19 लाख 65 हजार का खर्चा हुआ है.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने विनय कुमार के सावर के जवाब में कहा कि वन विश्राम गृह का कार्य 2008- 09 में आरंभ हुआ और 2018 में पूरा हुआ जबकि कुटीर का निर्माण कार्य 2014-15 में शुरू हुआ था. यहां सरकार बिजली, पानी और रास्ते की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी.

Intro:Body:

FFSDF


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.