शिमला: युवाओं के बीच सांख्यिकी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिमला के पोर्टमोर स्कूल में 13वीं राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर भारत स्काउट एंड गाइड और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा की उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास दर में अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का विशेष महत्व है. उन्होंने सरकारी और सांख्यिकी के मानवीय स्वरूप के अहम योगदान के बारे में भी छात्रों को बताया.
ये भी पढ़ें: दुराचार के 2 मामलों में कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई सजा, एक को 10 और दूसरे को 7 साल का कठोर कारावास
उन्होंने शिक्षकों से अपील भी की कि वे छात्रों को सांख्यिकी की विस्तार से जानकारी दें ताकि युवा पीढ़ी को इसकी उपयोगिता का पूरा ज्ञान प्राप्त हो सके. कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूलों को पुरुस्कार भी दिए गए.