शिमला: जिला शिमला में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एंटी ड्रग अभियान चलाया जाएगा. इसी कड़ी में पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को रिज पर पुलिस बैंड ने तैयारियों को लेकर अभ्यास किया.
इस दौरान पुलिस बैंड ने रिज पर कई धुनों पर बैंड बजाया. इसे सुनने के लिए रिज पर पर्यटकों समेत दर्जनों लोग इकठ्ठा होकर बैंड का लुत्फ उठाते नजर आए.
गौरतलब है कि नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन 15 नवंबर से एंटी ड्रग अभियान चला रहा है. इसी को लेकर रिज पर तैयारियां की जा रही हैं.
आपको बता दें कि हिमाचल में नशा इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल के अधिकतर युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं. ईटीवी भारत हिमाचल भी लगातार नशे के खिलाफ अपनी मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' चलाए हुए है.
इसके अलावा अब सरकार भी नशे के खिलाफ प्रदेशभर में एक अभियान चलाने जा रही है. सरकार एक महीने तक ये अभियान चलाएगी, जिसमें गांव स्तर तक लोगों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब प्याज से मालामाल होंगे किसान, साल में दो बार कर सकेंगे खेती