रामपुरः उपमंडल रामपुर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है और लोगों को नशे के विरोध में जागरूक कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को रामपुर पुलिस ने उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भांग उखाड़ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से भांग के पौधों को उखाड़ा.
इस बारे जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि रामपुर पुलिस विभिन्न पंचायतों में जाकर वहां के स्थानीय लोगों की सहायता से सरकारी भूमि से भांग उखाड़ रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस के साथ पंचायतों के विभिन्न संगठन युवक व महिला मंडल के साथ ही कई एनजीओ संस्थाएं भी पुलिस का सहयोग कर रही हैं.
एसएचओ ने बताया कि अभी तक लगभग पांच सौ बीघा भूमि से पुलिस द्वारा भांग को उखाड़ दिया है. भांग को उखाड़ने के पीछे पुलिस का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना और क्षेत्र को नश मुक्त करना है. इसके साथ-साथ लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इसी को लेकर पुलिस की ओर से आए दिन यह अभियान चलाया जा रहा है. एसएचओ ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों से भांग को नष्ट नहीं किया जाता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ये महामारी का संकट है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करें और साथ ही नशा भी एक बीमारी की तरह है जिससे दूर रहें.
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र कंवर ने ऊना के आलू व मक्की आधारित उद्योग लगाने की केंद्र से मांग की
ये भी पढ़ें- किन्नौर की बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव महिला की शिमला में मौत: CMO