शिमला: पंजाब में 2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने चंबा, कांगड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को चौकसी बरतने की खास हिदायत दी है. बता दें वीरवार को पंजाब के पठानकोट में दो आतंकी हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए हैं.
आतंकियों से भारी गोला-बारूद बरामद किया गया है. बता दें कि पठानकोट की सीमा हिमाचल के कांगड़ा जिला से लगती है. वहीं, चंबा की सीमा जम्मू कश्मीर से लगती है. दोनों आतंकियों की गिरफ्तार इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पर हुई है.
आतंकियों ने अमृतसर सब्जी मंडी के नजदीक मकबूलपुरा से हथियारों की सप्लाई ली थी. दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर से फल और सब्जियां लेकर आए ट्रक में थे और हथियार व ग्रेनेड सब्जियों की टोकरियों में छिपा रखे थे.
आतंकियों से एके 47, 2 मैगजीन 60 जिंदा कारतूस और हेंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. लश्कर ए तोयबा के हैं दोनों आतंकी कश्मीर के शोपियां के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अभी आतंकी छुपे हो सकते हैं जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे.