ETV Bharat / state

29 साल से अयोध्या नहीं गए PM मोदी, लेकिन देश-विदेश में की कई धार्मिक यात्राएं - lord ram

पीएम मोदी की पहचान एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में रही है, लेकिन पिछले 29 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या नहीं गए. कल करीब तीन दशक बाद पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं और बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा है.

PM Modi's religious sojourns in India and abroad
फोटो
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:08 AM IST

हैदराबाद: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भव्य तैयारियां हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. करीब तीन दशक बाद पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं और बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा है.

पीएम मोदी की पहचान एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में रही है. प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने भारत और विदेशों में कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली धार्मिक यात्रा का आगाज़ तिरुपति मंदिर में दर्शन के साथ किया था. जहां अक्टूबर 2015 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए.

वीडियो रिपोर्ट.
  • 12 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को दशाश्वमेध घाट पर सूर्यास्त के समय गंगा आरती देखने के लिए ले गए. दोनों नेताओं ने इस घाट पर लगभग 45 मिनट तक गंगा आरती देखी.
  • साल 2017 में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी 10वें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के पटना साहिब पहुंचे थे और इसी महीने में पीएम ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार भगवान बालाजी के भी दर्शन किए.
  • 8 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर का दौरा किया. यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की थी.
  • प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 में आबू धाबी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 11 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर 'अक्षरधाम' की आधारशिला रखी थी.
  • साल 2019 की शुरुआत में 15 जनवरी को पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम ने यहां पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्वदेश दर्शन योजना के उद्घा टन के प्रतीक के तौर पर एक पट्टिका का भी अनावरण किया था.
  • मई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक महीने के अंतराल में चार बार धार्मिक पूजा में भाग लिया. 26 अप्रैल को लेकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया.
  • 8 मई को मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे और भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर में पूजा की.इसके बाद, उन्होंने एक गुफा के अंदर एक रात बिताई. 19 मई को, सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के दिन, प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे और भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अंत में, 27 मई की सुबह, उन्होंने भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
  • 9 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर अपने कार्यकाल में तीसरी बार भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. इसके अलावा मई 2014 में जब वह बीजेपी की ओर से पीएम कैंडिडेट थे तब भी इस मंदिर का उन्होंने दौरा किया था.
  • 25 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्रीकृष्ण के 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. यहां उन्होंने इस मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 31 करोड़ से अधिक रुपयों की परियोजना का शुभारंभ किया..
  • 9 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां माथा टेका था.
  • वहीं, अयोध्या दौरे से पहले इसी साल की शुरुआत में पीएम मोदी 2 जनवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में श्री सिद्धगंगा मठ गए थे. यहां उन्होंने श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण किया था.
  • आज पीएम मोदी अपने 29 साल पुराने संकल्प को पुरा करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां वो करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक रामलला के दर्शन कर भव्य मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं.

हैदराबाद: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भव्य तैयारियां हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. करीब तीन दशक बाद पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं और बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा है.

पीएम मोदी की पहचान एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में रही है. प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने भारत और विदेशों में कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली धार्मिक यात्रा का आगाज़ तिरुपति मंदिर में दर्शन के साथ किया था. जहां अक्टूबर 2015 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए.

वीडियो रिपोर्ट.
  • 12 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को दशाश्वमेध घाट पर सूर्यास्त के समय गंगा आरती देखने के लिए ले गए. दोनों नेताओं ने इस घाट पर लगभग 45 मिनट तक गंगा आरती देखी.
  • साल 2017 में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी 10वें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के पटना साहिब पहुंचे थे और इसी महीने में पीएम ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार भगवान बालाजी के भी दर्शन किए.
  • 8 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर का दौरा किया. यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की थी.
  • प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 में आबू धाबी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 11 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर 'अक्षरधाम' की आधारशिला रखी थी.
  • साल 2019 की शुरुआत में 15 जनवरी को पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम ने यहां पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्वदेश दर्शन योजना के उद्घा टन के प्रतीक के तौर पर एक पट्टिका का भी अनावरण किया था.
  • मई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक महीने के अंतराल में चार बार धार्मिक पूजा में भाग लिया. 26 अप्रैल को लेकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया.
  • 8 मई को मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे और भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर में पूजा की.इसके बाद, उन्होंने एक गुफा के अंदर एक रात बिताई. 19 मई को, सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के दिन, प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे और भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अंत में, 27 मई की सुबह, उन्होंने भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
  • 9 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर अपने कार्यकाल में तीसरी बार भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. इसके अलावा मई 2014 में जब वह बीजेपी की ओर से पीएम कैंडिडेट थे तब भी इस मंदिर का उन्होंने दौरा किया था.
  • 25 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्रीकृष्ण के 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. यहां उन्होंने इस मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 31 करोड़ से अधिक रुपयों की परियोजना का शुभारंभ किया..
  • 9 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां माथा टेका था.
  • वहीं, अयोध्या दौरे से पहले इसी साल की शुरुआत में पीएम मोदी 2 जनवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में श्री सिद्धगंगा मठ गए थे. यहां उन्होंने श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण किया था.
  • आज पीएम मोदी अपने 29 साल पुराने संकल्प को पुरा करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां वो करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक रामलला के दर्शन कर भव्य मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.