ETV Bharat / state

जन औषधि दिवस: पीएम ने की लाभार्थियों से बात, ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान' - जन औषधि दिवस

प्रधानमंत्री ने जन औषधि परियोजना की लाभार्थी शिमला जिला के ठियोग उप-मंडल के अंतर्गत सरोग डाकघर के सनैन घाटी की निवासी कृष्णा वर्मा से बातचीत की. बातचीत के दौरान अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक परिवार देवदूत के समान है. हिमाचलवासियों का राष्ट्र की सेवा में सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है.

Jan Aushadhi Day
Jan Aushadhi Day
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:04 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री ने जन औषधि परियोजना की लाभार्थी शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत सरोग डाकघर के सनैन घाटी की निवासी कृष्णा वर्मा से बातचीत की. बातचीत में कृष्णा वर्मा ने कहा कि ''मैं हाई बीपी और शुगर की मरीज हूं और मुझे पहले 6 हजार की दवाइयां खरीदनी पड़ती थी. मैं किसान परिवार से संबंध रखती हूं और इतनी अधिक राशि हर महीने खर्च करना कठिन हो रहा था. एक दिन आईजीएमसी अस्पताल में किसी से इस विषय में चर्चा कर रही थी. इस दौरान मुझे पता चला की मोदी की दुकान से सस्ती दवाई मिलती है. तभी वहां जाकर दवाई खरीदी और यही दवाई 800 रुपये में मुझे मिल रही है. अब मैं हर महीने दवाई खरीद सकती हूं''. कृष्णा वर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने हिमाचल में बिताए दिनों को किया याद

बातचीत के दौरान अपनी पुरानी यादें सांझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक परिवार देवदूत के समान है. हिमाचलवासियों का राष्ट्र की सेवा में सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है. यहां से देश सेवा के लिए हर घर से एक जवान फौज में सेवाएं दे रहा है.

वीडियो.
रिज मैदान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस-2021 के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस अवसर पर शिमला के रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

प्रदेश में लोकप्रिय है जन औषधि परियोजना: जयराम ठाकुर

कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि गरीब आदमी के लिए जन औषधि परियोजना संजीवनी के रूप में काम कर रही है. यह योजना प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हुई है. राज्य में इस योजना में और तेजी लाई जाएगी और इसके विस्तार के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.

जन औषधि परियोजना के 54 केन्द्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 54 केन्द्र हैं. राज्य के राजकीय चिकित्सालयों में 14 जन औषधि केन्द्र स्थापित किए गए हैं. यह योजना स्थाई और नियमित आय के साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा स्रोत भी उपलब्ध करवा रही है.

50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं दवाएं

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तुत बजट बहुुत सराहनीय है.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

शिमलाः प्रधानमंत्री ने जन औषधि परियोजना की लाभार्थी शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत सरोग डाकघर के सनैन घाटी की निवासी कृष्णा वर्मा से बातचीत की. बातचीत में कृष्णा वर्मा ने कहा कि ''मैं हाई बीपी और शुगर की मरीज हूं और मुझे पहले 6 हजार की दवाइयां खरीदनी पड़ती थी. मैं किसान परिवार से संबंध रखती हूं और इतनी अधिक राशि हर महीने खर्च करना कठिन हो रहा था. एक दिन आईजीएमसी अस्पताल में किसी से इस विषय में चर्चा कर रही थी. इस दौरान मुझे पता चला की मोदी की दुकान से सस्ती दवाई मिलती है. तभी वहां जाकर दवाई खरीदी और यही दवाई 800 रुपये में मुझे मिल रही है. अब मैं हर महीने दवाई खरीद सकती हूं''. कृष्णा वर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने हिमाचल में बिताए दिनों को किया याद

बातचीत के दौरान अपनी पुरानी यादें सांझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक परिवार देवदूत के समान है. हिमाचलवासियों का राष्ट्र की सेवा में सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है. यहां से देश सेवा के लिए हर घर से एक जवान फौज में सेवाएं दे रहा है.

वीडियो.
रिज मैदान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस-2021 के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस अवसर पर शिमला के रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

प्रदेश में लोकप्रिय है जन औषधि परियोजना: जयराम ठाकुर

कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि गरीब आदमी के लिए जन औषधि परियोजना संजीवनी के रूप में काम कर रही है. यह योजना प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हुई है. राज्य में इस योजना में और तेजी लाई जाएगी और इसके विस्तार के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.

जन औषधि परियोजना के 54 केन्द्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 54 केन्द्र हैं. राज्य के राजकीय चिकित्सालयों में 14 जन औषधि केन्द्र स्थापित किए गए हैं. यह योजना स्थाई और नियमित आय के साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा स्रोत भी उपलब्ध करवा रही है.

50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं दवाएं

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तुत बजट बहुुत सराहनीय है.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.