रामपुर: आउटर सिराज की करीब 10 पंचायतों के केंद्र जगातखाना में जल्द ही लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिल जाएगी. शहर के साथ सटी जगातखाना पंचायत में वर्षों से ट्रैफिक समस्या है. पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से हजारों लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हैं.
ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान
गौर रहे कि रामपुर के साथ लगती जगातखाना पंचायत में इन दिनों ट्रैफिक समस्या से लोग परेशान हैं. सड़क के दोनों ओर गलत ढंग से वाहनों को पार्क किया जा रहा है. इससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को भी परेशानी होती है. जगातखाना स्थित बस अड्डे में रोजाना 10 पंचायतों के लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में इस दौरान लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
तीन स्थानों पर पार्किंग निर्माण की योजना
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पंचायत ने तीन स्थानों पर पार्किंग निर्माण की योजना बनाई है. पंचायत के तीन क्षेत्रों में पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चयन की योजना चल रही है. जगातखाना-थाचवा मार्ग, थाचवा और श्मशानघाट के नजदीक पार्किंग निर्माण की योजना तैयार की है. पार्किंग का निर्माण होने से लोगों की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.
ये भी पढ़े :- दो साल बाद कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ी रेल मोटर कार, 7 यात्रियों ने लिया सफर का मजा