शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कोविड संकट के बीच एचपीयू हजारों छात्रों की पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं करवाने जा रहा है. मंगलवार से प्रदेश में पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं शुरू करवाई जा रही है.
यूजी अंतिम वर्ष के छात्रों की सफल रूप से परीक्षाएं करवाने के बाद एचपीयू पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं करवाने जा रहा है. यह परीक्षाएं 15 सितंबर मंगलवार से एचपीयू की ओर से स्थापित परीक्षा केंद्रों में होगी. परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने एमएचआरडी की ओर से तय एसओपी के तहत ही तैयारियां की है. परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ही छात्रों की थर्मल सकैनिंग का प्रावधान भी रहेगा.
कोविड 19 के खतरे को देखते हुए जिन छात्रों का टेंपरेचर ज्यादा होगा या उनमें सर्दी जुखाम के लक्षण होंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और वापिस भेजा दिया जाएगा. इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग से बाद में पीजी की परीक्षा करवाई जाएंगे. छात्र उन परीक्षाओं में भाग लेकर अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं.
इसके साथ ही परीक्षा के लिए बाहरी राज्यों के छात्रों को विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने की सुविधा दी जाएगी. परीक्षाओं के दौरान छात्रों को हॉस्टल में रहने के साथ ही खाने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को भी नियमों को पूरा करते हुए हॉस्टल में रखा जाएगा, जिससे छात्रों को परीक्षाओं के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
एचपीयू की ओर से पीजी परीक्षाओं के लिए 43 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन परीक्षाओं में 40 हजार से अधिक छात्र बैठेंगे, जिसमें बाहरी राज्यों से परीक्षा देने के लिए 52 छात्र आएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सभी कोर्स की परीक्षाएं भारत सरकार, एमएचआरडी और यूजीसी की ओर से जारी की गई एसओपी के तहत ही करवाई जा रही हैं.
इसके लिए परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को बैठाया जाएगा. वहीं परीक्षा से पूहले परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और उसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. एक पेपर के बाद दूसरे पेपर के लिए भी परीक्षा केंद्र को सेनिटाइज करना अनिवार्य रहेगा.
पढ़ें: प्रश्नकाल शुरू होने से पहले कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट