शिमला: हिमाचल सरकार कांगड़ा जिला के पपरोला में स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान बनाना चाहती है. इसके लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि पपरोला कॉलेज अस्पताल को अपग्रेड किया जाए.
सोमवार को कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव लाया गया. कैबिनेट ने ऊना जिले के बंगाणा में नए फायर सब स्टेशन खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को भरने के अलावा स्टेशन के लिए तीन नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी. राज्य के लोगों को विशेष आयुर्वेदिक सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया कि राजीव गांधी गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला, जिला कांगड़ा को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में अपग्रेड करें. मंत्रिमंडल ने आयुर्वेदिक विभाग में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 200 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने को मंजूरी दी.
इसमें से 103 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और 97 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे. कैबिनेट ने राज्य में सरकारी क्षेत्र में अखिल भारतीय होम्योपैथी संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने को भी अपनी मंजूरी दे दी. इसके अलावा मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में छपरान और डेलग (कटेरू) में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को भरने और मंजूरी दी. साथ ही अनुबंध के आधार पर आयुर्वेद विभाग में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के तीन पदों को भरने का भी निर्णय लिया.