रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि बाहरी स्थानों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों को सीधा क्वांरटाइन सेंटर भेजा जाएगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने 15 स्थान चयनित कर लिए हैं, जिसमें लोगों को क्वांरटाइन करने के साथ-साथ उनके खाने पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है.
बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा भी की. इस दौरान उपमंडलाधिकारी ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया. बैठक में संबंधित क्षेत्रों के बीडीओ के माध्यम से घर-घर जाकर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए
एसडीएम रामपुर ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान अभी तक 900 जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया गया और किसी ठेकेदार के पास काम करने वाले 1500 के करीब लोगों को ठेकेदार के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे उन्हें राशन की कमी न रहे. उन्होंने कहा कि उपमंडल की सभी तहसील व उप तहसील में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से दवाइयां, बच्चों की किताबें व जरूरी सामान घर-द्वार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकलें.
एसडीएम चौहान ने कहा कि इसके लिए पहले लोगों से ऑर्डर लिए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी व राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई है. उपमंडल के लगभग सभी क्षेत्रों में सब्जियों व राशन की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रामपुर शहर व नजदीक क्षेत्रों में एसडीएम कार्यालय से होम डीलीवरी दी जा रही है.