ETV Bharat / state

बाहर से आ रहे लोग क्वारंटाइन नियमों का करें पालन: SDM आनी - एसडीएम आनी की अपील

एसडीएम आनी चेत सिंह ने आनी उपमंडल में आए लोगों से क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है. एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल के बाद लगभग 750 लोग उपमंडल में प्रवेश हो चुके हैं, जिसमें से 250 लोगों ने 20 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है.

SDM Aani appeal
एसडीएम आनी की अपील
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:50 PM IST

रामपुर/शिमला: एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील की है कि पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर आनी उपमंडल में आए लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें.एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल के बाद लगभग 750 लोग उपमंडल में प्रवेश हो चुके हैं, जिसमें से 250 लोगों ने 20 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. इसके अलावा 500 लोग क्वारंटाइन अब पूरा करेंगे. बहरहाल, किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक संस्थागत क्वारंटाइन में रहना ही होगा.

एसडीएम आनी ने जानकारी दी कि आनी में 135 व निरमंड में 90 क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें स्कूल, सामुदायिक भवन और महिला मंडल के भवन शामिल है. यहां लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे लोगों के लिए वहां बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति को बिस्तर, खाने-पीने की व्यवस्था घर से ही करनी पड़ेगी क्योंकि ये लोग घरों के नजदीक ही क्वारंटाइन में हैं. ऐसे में घर का खान-पान करने पर खुश रहेंगे.

वीडियो.

एसडीएम आनी ने कहा कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास का इस्तेमाल करें. जिलाधीश कुल्लू की ओर से पास स्वीकृत होने का इंतजार करें उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के परिवार को भी क्वारंटाइन करना होगा. गर्भवती महिला, शिशु मातृ या गंभीर बीमारी में अस्पताल जाने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं सिर्फ सावधानी बरतें.

एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि जरूरी सेवाओं राशन, सब्जी, चिकन, दूध, दवाई आदि लाने वाले वाहन चालक भी सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होगी.

चेत सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बाहर से आए लोगों की जानकारी या जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. इसमें प्रधान,सचिव, प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर, आंगनबाडी वर्कर शामिल हैं, जो बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखेंगे. उन्होंने कमेटी का सहयोग करने की बात कही है. साथ ही इनके साथ बुरा बर्ताव करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का भरपूर साथ दें. उनके साथ किसी भी तरह की द्वेष भावना न रखें. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोग लैपटॉप, गिटार, संगीत व योग क्रियाएं करके इन दिनों को यादगार बना सकते हैं.

एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि सभी लोग भरपूर साथ दे रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की है. एसडीएम ने अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं. साथ ही कोरोना की इस जंग को मिलकर लड़ने पर प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

रामपुर/शिमला: एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील की है कि पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर आनी उपमंडल में आए लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें.एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल के बाद लगभग 750 लोग उपमंडल में प्रवेश हो चुके हैं, जिसमें से 250 लोगों ने 20 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. इसके अलावा 500 लोग क्वारंटाइन अब पूरा करेंगे. बहरहाल, किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक संस्थागत क्वारंटाइन में रहना ही होगा.

एसडीएम आनी ने जानकारी दी कि आनी में 135 व निरमंड में 90 क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें स्कूल, सामुदायिक भवन और महिला मंडल के भवन शामिल है. यहां लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे लोगों के लिए वहां बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति को बिस्तर, खाने-पीने की व्यवस्था घर से ही करनी पड़ेगी क्योंकि ये लोग घरों के नजदीक ही क्वारंटाइन में हैं. ऐसे में घर का खान-पान करने पर खुश रहेंगे.

वीडियो.

एसडीएम आनी ने कहा कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास का इस्तेमाल करें. जिलाधीश कुल्लू की ओर से पास स्वीकृत होने का इंतजार करें उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के परिवार को भी क्वारंटाइन करना होगा. गर्भवती महिला, शिशु मातृ या गंभीर बीमारी में अस्पताल जाने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं सिर्फ सावधानी बरतें.

एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि जरूरी सेवाओं राशन, सब्जी, चिकन, दूध, दवाई आदि लाने वाले वाहन चालक भी सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होगी.

चेत सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बाहर से आए लोगों की जानकारी या जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. इसमें प्रधान,सचिव, प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर, आंगनबाडी वर्कर शामिल हैं, जो बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखेंगे. उन्होंने कमेटी का सहयोग करने की बात कही है. साथ ही इनके साथ बुरा बर्ताव करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का भरपूर साथ दें. उनके साथ किसी भी तरह की द्वेष भावना न रखें. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोग लैपटॉप, गिटार, संगीत व योग क्रियाएं करके इन दिनों को यादगार बना सकते हैं.

एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि सभी लोग भरपूर साथ दे रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की है. एसडीएम ने अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं. साथ ही कोरोना की इस जंग को मिलकर लड़ने पर प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.