शिमला: राजधानी शिमला में जमा देने वाली ठंड के बीच पानी के भारी भरकम बिल शहर के लोगों के गले की फांस बनते जा रहे हैं. लोग बिलों को कम करवाने के लिए जल निगम के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. पानी के बिलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. ऐसा ही एक और मामला शहर के भट्टाकुफर में देखने को मिला, जहां एक वृद्ध महिला को जल निगम ने तीन लाख 32 हजार का बिल थमा दिया है.
बता दें कि इस बिल को लेकर भट्टाकुफर के पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर महापौर कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने भूख हड़ताल तब तक जारी रखने की चेतवानी दी है जब तक जल निगम के अधिकारी उन्हे पानी के बिलों के दाम कम करवाने का आश्वासन नहीं देते.
पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिलों को लेकर शहर की जनता एक महीने से परेशान हैं, लेकिन नगर निगम और शिक्षा मंत्री के पास लोगों की सुध लेने तक का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में लाखों के बिल लोगों को थमा दिए गए हैं, जिससे लोग जल निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से एक बार भी जल निगम के अधिकारियों से बात नहीं की गई है. वहीं शिमला के विधायक भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोटी पुल पर दरारें आने से सफर करना हुआ मुश्किल, लोगों ने मरम्मत की उठाई मांग