रामपुर बुशहरः डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर की ओर से छात्रों से ट्यूशन फीस के साथ-साथ एनुअल फीस भी वसूलने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर एसडीएम रामपुर से आज अभिभावकों ने बैठक की.
अभिभावकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस उन्होंने एक ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को अवगत करवाया कि डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर की ओर से छात्रों से ट्यूशन फीस के साथ-साथ एनुअल फीस भी वसूली जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां कोरोना काल में स्कूल बंद पड़े हुए हैं ऐसे में एनुअल फीस लेना उचित नहीं है, जिसको लेकर अभिभावकों ने एसडीएम से मांग की है कि डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रशासन प्रबंधक के साथ बैठक कर इस पर उचित कार्रवाई की जाए.
अभिभावकों का कहना है कि कई स्कूलों ने ट्यूशन फीस ही ली जा रही है. एनुअल फीस डीएवी प्रबंधक द्वारा ही ली जा रही है, जिससे अभिभावकों में खासा रोष है. उन्होंने बताया है कि जहां कोरोना काल चल रहा है ऐसे में कई कामकाज ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में कई अभिभावकों को छात्रों की फीस देना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन एक और यह प्रबंधक एनुअल फीस वसूलने का कार्य कर रहे हैं.
डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधक के साथ की जाएगी बैठक
वहीं, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि जल्द ही डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधक के साथ एक बैठक कर इस बारे में उनसे जानने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि जहां स्कूल बंद पड़े हुए हैं ऐसे में एनुअल चार्ज लेना उचित नहीं है, जब छात्र स्कूल जाते हैं तभी एनुअल चार्ज भी लेना उचित है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने अब तक किसानों से खरीदी 1367 मीट्रिक टन गेहूं, 31 मई तक होगी खरीद