ETV Bharat / state

अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट - ration depot in himachal

प्रदेश सरकार ने देश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए देश में कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है. इस कर्फ्यू में कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं. जिसमें राशन डिपो में भी लोगों की संख्या तय की जा रही है. बता दें कि इस कर्फ्यू से लोगों को केवल 3 घंटे की ही छूट दी गई है. जिसमें से केवल 50 लोगों को ही राशन मिलेगा. यह राशन मशीनों के माध्यम से मशीनों को सैनिटाइज करके दिया जा रहा है.

Only 50 people will get ration from Corona curfew in ration depot
केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:55 PM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन डिपो में भी लोगों की संख्या तय की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू से छूट के समय यानी तीन घंटे में केवल 50 लोगों को ही राशन मिलेगा. यह व्यवस्था कुछ दिनों के लिए ही लागू की गई है.

कोरोना कर्फ्यू में केवल 3 घंटे की छूट

कोरोना के चलते विभाग ने सस्ते राशन के डिपुओं से राशन लेने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिनमें राशन लेने के लिए लोगों को डिपो के पास उचित दूरी बनाए रखनी होगी. रोज तीन घंटे डिपो खुलने की स्थिति में पहले लोगों से राशन कार्ड लिए जाएंगे.

केवल 50 लोगों को ही मिलेगी राशन

50 कार्ड पूरे होने के बाद लोगों को बारी-बारी से राशन दिया जाएगा. इसके लिए डिपो होल्डर को यह भी ध्यान रखना होगा कि दूर के लोगों को पहले राशन मिले. विभाग ने बिना मास्क के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन न देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पॉस मशीन को बार-बार सैनिटाइज करने का जिम्मा डिपो होल्डर का रहेगा. बाकायदा उन्हें सैनिटाइज पर आने वाले खर्च का बिल विभाग को भेजने को कहा है.

लगातार मशीनों को किया जा रहा सैनिटाइज

दरअसल देश के 26 राज्यों में लोगों को पॉस मशीनों के माध्यम से सस्ता राशन दिया जा रहा है. मशीन में अंगुली लगाने के बाद मशीन को सैनिटाइज किया जा रहा है. पिछली बार भी पॉस मशीनों को बंद किए जाने से राशन में गड़बड़ी सामने आई थी. इसको देखते हुए मशीन के माध्यम से ही राशन देने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें :- 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

शिमला: प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन डिपो में भी लोगों की संख्या तय की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू से छूट के समय यानी तीन घंटे में केवल 50 लोगों को ही राशन मिलेगा. यह व्यवस्था कुछ दिनों के लिए ही लागू की गई है.

कोरोना कर्फ्यू में केवल 3 घंटे की छूट

कोरोना के चलते विभाग ने सस्ते राशन के डिपुओं से राशन लेने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिनमें राशन लेने के लिए लोगों को डिपो के पास उचित दूरी बनाए रखनी होगी. रोज तीन घंटे डिपो खुलने की स्थिति में पहले लोगों से राशन कार्ड लिए जाएंगे.

केवल 50 लोगों को ही मिलेगी राशन

50 कार्ड पूरे होने के बाद लोगों को बारी-बारी से राशन दिया जाएगा. इसके लिए डिपो होल्डर को यह भी ध्यान रखना होगा कि दूर के लोगों को पहले राशन मिले. विभाग ने बिना मास्क के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन न देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पॉस मशीन को बार-बार सैनिटाइज करने का जिम्मा डिपो होल्डर का रहेगा. बाकायदा उन्हें सैनिटाइज पर आने वाले खर्च का बिल विभाग को भेजने को कहा है.

लगातार मशीनों को किया जा रहा सैनिटाइज

दरअसल देश के 26 राज्यों में लोगों को पॉस मशीनों के माध्यम से सस्ता राशन दिया जा रहा है. मशीन में अंगुली लगाने के बाद मशीन को सैनिटाइज किया जा रहा है. पिछली बार भी पॉस मशीनों को बंद किए जाने से राशन में गड़बड़ी सामने आई थी. इसको देखते हुए मशीन के माध्यम से ही राशन देने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें :- 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.