शिमला: ठियोग में स्वास्थ्य योजना के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक शातिर ने जाल बिछाकर पूरी तरह एक परिवार को अपने जाल में फंसा लिया और 60 हजार की रकम पर हाथ साफ कर लिया.
प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को सरकार बच्चा पैदा होने के बाद 6 हजार की राशि मां और उसके बच्चे के पालन पोषण के लिए सहायता के रूप में देती है, लेकिन चोरों ने इस स्कीम की आड़ में गोरखधंधा शुरू कर दिया है. ठियोग में बिहार के रहने वाले शत्रुघ्न को जनवरी में पुत्र धन की प्रप्ति हुई, लेकिन पुत्र धन की प्राप्ति के 8 महीने बाद उन्हें 60 हजार का चूना लग गया.
एक शातिर ने शत्रुघ्न को फोन किया और कहा कि वो शिमला के कमला नेहरू अस्पताल से बात कर रहा है. आपको जनवरी में एक बेटा हुआ है. उन्हें सरकार की तरफ से 6 हजार की राशि मिलेगी जो सीधे उनके खाते में आएगी. जिसके लिए उन्हें खाता नंबर चाहिए.
ये सब सुनकर शत्रुघ्न उनकी बातों में आ गए और उन्होंने एक के बाद एक अपने खाते और एटीएम की जानकारी उस शातिर बदमाश को दे दी, लेकिन थोड़ी देर बाद जब शत्रुघ्न के खाते से पैसे निकलने लगे तो उनके होश उड़ गए. एक खाते से 20 हजार तो दूसरे खाते से शातिर ने 40 हजार की राशि निकाल दी.
शत्रुघ्न का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.जिससे उनके पैसे वापिस मिल जाये. उन्होंने कहा कि शातिर ने कमला नेहरू अस्पताल का डॉक्टर कह कर फोन किया और खाते सहित एटीएम की पुरी जानकारी ली. और उन्होंने सच मानकर सारी जानकारी उस शातिर को दे दी.
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए इस व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही छानबीन शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुविधा रे नामा पर 60 हजार रुपये री होई ठगी, जांच च जुटी पुलिस