ETV Bharat / state

बेकाबू होकर 20 फीट नीचे गिरी पिकअप, हादसे में चूड़धार से लौट रहे 1 श्रद्धालु की मौत - तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार

मंगलवार को पिकअप हादसे में चूड़धार से अपने घर कालसी लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी '63 B 5483' नेरवा से फेडिजपुल की तरफ जा रही थी. इस दौरान यह धतरोग मोड़ पर बेकाबू होकर करीब बीस फीट नीचे से गुजर रहे हड़ेऊ संपर्क मार्ग पर जा गिरी. हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:32 PM IST

शिमला: चौपाल में एक पिकअप गाड़ी के साथ सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में पिकअप में सवार 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है. पिकअप में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया गया है.

हादसे का शिकार हुई पिकअप

मंगलवार को एक पिकअप हादसे में चूड़धार से अपने घर कालसी लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी '63 B 5483' नेरवा से फेडिजपुल की तरफ जा रही थी. इस दौरान यह धतरोग मोड़ पर बेकाबू होकर करीब बीस फीट नीचे से गुजर रहे हड़ेऊ संपर्क मार्ग पर जा गिरी. हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

1 श्रद्धालु की उपचार के दौरान मौत

सुबह की सैर पर निकले स्थानीय निवासी अंकेश सूद और कुछ अन्य लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस और नेरवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नेरवा थाना से लेडी हेड कॉन्स्टेबल शमीम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. सुनील उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था.

चूड़धार यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के कालसी क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु चूड़धार यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने पिकअप में एक मोड़ पहले ही लिफ्ट ली थी और कुछ दूरी पर जाकर यह हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव का नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

घायलों को प्रशासन ने दी फौरी राहत

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये और आंशिक रूप से घायल दो लोगों को तीन-तीन हजार रुपये बतौर फौरी राहत के रूप में प्रदान किए. एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नेरवा थाने में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिलाई हादसा: मृतकों की संख्या हुई 11, हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

शिमला: चौपाल में एक पिकअप गाड़ी के साथ सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में पिकअप में सवार 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है. पिकअप में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया गया है.

हादसे का शिकार हुई पिकअप

मंगलवार को एक पिकअप हादसे में चूड़धार से अपने घर कालसी लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी '63 B 5483' नेरवा से फेडिजपुल की तरफ जा रही थी. इस दौरान यह धतरोग मोड़ पर बेकाबू होकर करीब बीस फीट नीचे से गुजर रहे हड़ेऊ संपर्क मार्ग पर जा गिरी. हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

1 श्रद्धालु की उपचार के दौरान मौत

सुबह की सैर पर निकले स्थानीय निवासी अंकेश सूद और कुछ अन्य लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस और नेरवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नेरवा थाना से लेडी हेड कॉन्स्टेबल शमीम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. सुनील उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था.

चूड़धार यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के कालसी क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु चूड़धार यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने पिकअप में एक मोड़ पहले ही लिफ्ट ली थी और कुछ दूरी पर जाकर यह हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव का नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

घायलों को प्रशासन ने दी फौरी राहत

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये और आंशिक रूप से घायल दो लोगों को तीन-तीन हजार रुपये बतौर फौरी राहत के रूप में प्रदान किए. एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नेरवा थाने में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिलाई हादसा: मृतकों की संख्या हुई 11, हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.